Smriti Irani के वजन पर कमेंट करना Ram Kapoor को पड़ा भारी, यूजर्स ने जमकर सुनाई खरी-खोटी
Ram Kapoor Trolled: एक्टर राम कपूर एक बार फिर विवादों में घिरे हुए नजर आ रहे हैं. हाल ही में उन्होंने एक्ट्रेस स्मृति ईरानी के वेट पर कमेंट किया. जिसकी वजह से वो ट्रोल हो रहे हैं.

Ram Kapoor Commented On Smriti Irani Weight: टीवी के पॉपुलर एक्टर राम कपूर (Ram Kapoor) इन दिनों अपने वेट लॉस को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. साथ एक्टर अपनी हालिया रिलीज वेब सीरीज ‘मिस्त्री’ का भी जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. इसी बीच उन्होंने एक्ट्रेस स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के वजन पर कुछ ऐसा कमेंट कर दिया. जिसे लेकर वो सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं.
स्मृति मुझसे ज्यादा सक्सेसफुल हैं – राम कपूर
दरअसल ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए एक इंटरव्यू में राम कपूर ने अपने वजन को लेकर खुलकर बात की. इसी दौरान एक्टर स्मृति ईरानी का उदाहरण देते हुए कुछ ऐसा कह दिया कि जो नेटिजन्स को रास नहीं आ रहा. एक्टर ने कहा कि, ‘एक महिला के तौर पर वो भी मेरे जितने ही वेट की थीं, लेकिन मुझसे ज्यादा सक्सेसफुल रही थीं. बस फर्क ये है कि उन्होंने पहले शो छोड़ दिया था, वो स्मृति ईरानी थीं..’
View this post on Instagram
‘पुरुषों के लिए सक्सेस पाना मुश्किल है’
राम कपूर ने ये भी कहा कि, ‘जब क्योंकि सास भी कभी बहू थी खत्म हुआ था. तो वो बड़ी थी. ये फर्क आपको पहले साल और शो के आखिर साल में देखेंगे तो साफ नजर आएगा. हां, लेकिन वो उतनी ही सक्सेसफुल भी हैं. पुरुषों का ऐसा करना मुश्किल होता है लेकिन स्मृति जैसी महिलाओं ने ये करके दिखाया है.’

नेटिजन्स ने सुनाई एक्टर को खरी-खोटी
स्मृति ईरानी को लेकर किया गया राम कपूर का ये कमेंट यूजर्स को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा. एक यूजर ने रेडिट पर लिखा कि, क्या वो पागल हो गए हैं.’ ये क्या बाकवास है.’ दूसरे ने लिखा, इन्हें क्या हो गया? ये एक के बाद एक ऐसी अजीबोगरीब बातें क्यों कह रहे हैं? या ये हमेशा से ऐसा ही थे और मुझे अभी पता चला है? एक ने कहा, ‘कोई इन्हें चुप करवा दो प्लीज..’ बता दें कि स्मृति ईरानी बहुत जल्द एकता कपूर के शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें -
श्रद्धा कपूर ने बनाई रील, यूजर्स ने स्पॉट किए रूमर्ड बॉयफ्रेंड! आपने देखा क्या?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















