प्रिंस-युविका की न्यू बोर्न बेटी की पहली झलक आई सामने, नन्ही परी को गोद में लिए नजर आया कपल
Prince Narula Yuvika Chaudhary Daughter: टीवी का पॉपुलर कपल प्रिंस नरूला और युविका चौधरी हाल ही में एक बेटी के पेरेंट्स बने हैं. जिसकी झलक अब कपल ने अपन फैंस के साथ भी शेयर की है.
Prince Narula Yuvika Chaudhary Daughter First Photo: टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस युविका चौधरी बीते दिन यानि 20 अक्टूबर को एक प्यारी सी बेटी की मां बनी हैं. अब एक्ट्रेस और उनके पति प्रिंस नरूला ने अपनी नन्ही परी की झलक फैंस के साथ भी शेयर कर दी है. कपल ये तस्वीर तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है.
प्रिंस-युविका ने दिखाई बेटी की झलक
प्रिंस नरूला और युविका चौधरी शादी के 6 साल बाद एक बेटी के माता-पिता बने हैं. एक्ट्रेस ने करवाचौथ के दिन अपनी प्रिंसेस का जन्म दिया है. जिसकी जानकारी उन्होंने ईटाइम्स संग बातचीत में सभी को दी थी. वहीं अब कपल ने फैंस को ट्रीट देते हुए अपनी नन्ही परी की झलक भी दिखा दी है. जिसे देखकर हर कोई अब कपल की तारीफ करता हुआ नजर आ रहा है.
View this post on Instagram
अस्पताल में बेटी को गोद लिए नजर आया कपल
दरअसल प्रिंस और नरूला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें कपल अस्पताल के रूम में बैठा नजर आया. उन्होंने गोद में अपनी छोटी सी प्रिंसेस को लिया हुआ है. हालांकि इसमें बेबी का फेस नजर नहीं आ रहा है. उसके फेस पर कपल ने एक बेबी की इमोजी लगाई हुई है. कपल की बेटी के साथ सामने आई ये पहले तस्वीर अब सोशल मीडिया पर छाई हुई है.
फोटो में बेटी को प्यार से निहारते प्रिंस-युविका
सोशल मीडिया पर सामने आई इस तस्वीर में युविका चौधरी अस्पताल की ड्रेस में नजर आ रही है. उन्होंने बालों में दो चोटी कर रखी है. वहीं प्रिंस नरूला कैजुअल लुक में दिखे. फोटो शेयर करते हुए कपल ने कैप्शन में एक हार्ट की इमोजी बनाई है. दोनों के चेहरों पर पेरेंट्स बनने की खुशी भी साफ झलक रही है. बता दें कि फोटो के बैकग्राउंड में 'मेरे घर आई एक नन्ही परी' गाना बज रहा है.
बता दें कि प्रिंस और युविका चौधरी की बेटी के साथ इस पहली पोस्ट पर उनके फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी कमेंट कर रहे हैं. कनिका मान ने कपल को बधाई दी है तो करण कुंद्रा ने हार्ट की इमोजी बनाई है.
ये भी पढ़ें -
अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ में होगा डबल धमाल, एक्टर संग बॉलीवुड की इस हसीना का दिखेगा सिजलिंग अवतार?