'ऑपरेशन सिन्दूर' से टीवी सेलेब्स का जोश हुआ हाई, हिना खान से लेकर राहुल वैद्य तक ने 'जय हिंद' के लगाए नारे
Operation Sindoor: बॉलीवुड ही नहीं टीवी के भी तमाम सेलेब्स ने भारतीय आर्मी के ऑपरेशन सिन्दूर की सराहना की है. इस ऑपरेशन के तहत इंडियन आर्मी ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है.

TV Celebs Reaction on Operation Sindoor: भारत ने आखिरकार पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया है. दरअसल बुधवार की आधी रात इंडियन आर्मी ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर में आंतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया जिसमें कुल नौ जगहों पर हमला किया गया था. इस निर्णायक कदम के मद्देनजर हिना खान से लेकर राहुल वैद्य तक कई टीवी सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर ऑपरेशन सिन्दूर की सराहना की है और 'जय हिंद' का नारा भी लगाया है.
हिना खान ने ऑपरेशन सिन्दूर पर किया रिएक्ट
हिना खान ने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर भारतीय सेना के ऑपरेशन सिन्दूर को लेकर खुशी जताई. हिना ने पोस्ट में लिखा, 'ऑपरेशन सिंदूर, जय हिंद'. अभिनेत्री ने भारतीय तिरंगा राष्ट्रीय ध्वज भी इसमें एड किया है.
Operation SINDOOR 🫡
— Hina Khan (@eyehinakhan) May 6, 2025
Jai Hind 🇮🇳
अभिषेक कुमार ने लगाया जय हिंद का नारा
लाफ्टर शेफ 2 कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार ने भी इंडियन आर्मी की ऑपरेशन सिन्दूर की आधिकारिक पोस्ट को अपने इंस्टा स्टोरी पप अपलोड करते हुए 'जय हिंद' का नारा लगाया है.

राहुल वैद्य ने भी जय हिंद लिखा
राहुल वैद्य ने भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर का आधिकारिक पोस्ट अपलोड करते हुए एक लंबा मैसेज लिखा है. राहुल ने लिखा, "सर्वशक्तिमान हमारे सशस्त्र बलों की रक्षा करें और उन्हें आतंकवादियों को नष्ट करने में सफलता का आशीर्वाद दें. जय हिंद."

तेजस्वी प्रकाश ने भी ऑपरेशन सिन्दूर की सराहना की
तेजस्वी प्रकाश ने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर इंडियन आर्मी के ऑपरेशन सिन्दूर की सराहना की है. उन्होंने पोस्ट में लिखा, “पाकिस्तान के खिलाफ सफल ऑपरेशन करने के लिए भारत को बधाई.अगर इस ऑपरेशन में हमने अपना राफेल खो दिया है तो कोई बात नहीं. ब्रेवो जय हिंद.”
Congratulations, India, for conducting successful operations against Pakistan.
— Tejasswi Prakash (@Tiju0Prakash) May 6, 2025
It's OK if we have lost our Rafale in this operation.
Bravo 👏 👏
Jai Hind 🇮🇳 #PahalgamTerrorAttack#IndiaPakistanWar pic.twitter.com/OBJd9gOGK2
भारी कीमत चुकाओगे
टीवी एक्ट्रेस देवोलिना भट्टाचार्जी ने भी एक्स पर पोस्ट कर ऑपरेशन सिन्दूर की सराना की है. उन्होंने पोस्ट में लिखा है, “धर्म पूछकर गोली मारी , अब भारी कीमत चुकाओगे भारत की आत्मा पर हमला किया , अब मिट्टी में मिल जाओगे. ऑपरेशन सिन्दूर, जय हिंद की सेना.”
धर्म पूछकर गोली मारी , अब भारी कीमत चुकाओगे
— Devoleena Bhattacharjee (@Devoleena_23) May 6, 2025
भारत की आत्मा पर हमला किया , अब मिट्टी में मिल जाओगे #OperationSindoor 🇮🇳
Jai Hind ki Sena 🙏🏻
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए थे 26 निर्दोष लोग
बता दें कि 22 अप्रैल, 2025 को पांच हथियारबंद आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के पास गैर-मुस्लिम पर्यटकों पर हमला किया था. इसमें करीब 29 निर्दोष लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर हिंदू पर्यटक थे. इसी हमले का अब भारत ने ऑपरेशन सिन्दूर के तहत बदला लिया है.
ये भी पढ़ें:-बाली में झरने के बीच शिवांगी जोशी ने भीगे बदन के साथ दिखाई कातिल अदाएं, एक्ट्रेस के हुस्न पर फिदा हुए फैंस
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















