सबसे चहेते स्टार्स की लिस्ट आ गई है और इसमें हमारा 'सितारा' आमिर खान ही नहीं! सलमान-शाहरुख ने बचाई इज्जत
Top Male Movie Actors : प्रभास से लेकर शाह रुख खान सलमान खान , इन सितारों का नाम मई 2025 के टॉप 10 मेल एक्टर्स की ओरमेक्स की लिस्ट में शामिल है.

Most Popular Male Film Stars List of May 2025: मई 2025 में ओरमेक्स स्टार्स इंडिया की लिस्ट में देश के सबसे चहेते मेल फिल्म स्टार्स चुने गए हैं. उसमें साउथ से लेकर बॉलीवुड तक, सभी बड़े सितारों के नाम लिस्ट में शामिल हैं.
यह लिस्ट बताती है कि कौन सा मेल फिल्म स्टार किस कदर लोगों के बीच मनपसंदीदा है. हालांकि, इस लिस्ट में आमिर खान 'सितारे जमीन पर' जैसी बेहतरीन फिल्म देने के बावजूद नहीं हैं. तो आइए जानें लिस्ट में किन-किन के नाम शामिल हैं.

सबसे पहला नाम साउथ के सुपरस्टार प्रभास का है
प्रभास अपनी दमदार एक्शन फिल्मों और बेहद ही सिंपल अंदाज से लोगों के दिलों में बस जाते हैं. इन्होंने बाहुबली, साहो, सालार जैसी कई फिल्मों में अपने किरदार से लोगों का दिल जीतकर सुपरस्टार बन गए हैं. ये जब स्क्रीन पर आते हैं तो दर्शक सीटी और तालियों से थिएटर गूंजने लगते हैं. चाहे एक्शन सीन हो या इमोशनल, प्रभास हर किरदार को बखूबी निभाते हैं, साथ ही सीन में जान डाल देते हैं.

दूसरे नंबर पर साउथ के विजय हैं
विजय अपनी शानदार डायलॉग डिलिवरी और डांसिंग स्किल से सबका दिल जीत लेते हैं. वे अपनी फिल्मों में सामाजिक मुद्दों को दमदार अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं. विजय केवल साउथ में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में अपनी एक्टिंग के चलते छाए हुए हैं.
View this post on Instagram
तीसरे नंबर पर बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान हैं
बॉलीवुड के किंग खान शाह रुख खान रोमांस और इमोशन्स के जादूगर हैं, जो लंबे समय से करोड़ों लोगों के दिलों में जगह बनाए हुए हैं. वे अपनी दमदार एक्टिंग, खास अंदाज से फिल्म में एक नया रंग भर देते हैं, जो हर उम्र के दर्शकों के पसंदीदा बने हुए हैं. यही जादू इन्हें इतने सालों से हिंदी सिनेमा का बादशाह बनाए हुए है.
View this post on Instagram
चौथे नंबर पर अल्लू अर्जुन, साउथ के स्टालिश स्टार हैं
अल्लू अर्जुन अपनी डांसिंग के अलावा अपने जबरदस्त स्टाइल के लिए मशहूर हैं और हर फिल्म में अपना अंदाज पेश करते हैं. उनकी फिल्में दमदार एक्शन से भरी होती हैं, जो दर्शकों को थिएटर तक खींच लाती हैं.
View this post on Instagram
पांचवें नंबर पर हैं अजित कुमार
अजित कुमार अपनी सिंपल लाइफस्टाइल और दमदार ऑन स्क्रीन अंदाज से सभी के चहेते बने हुए हैं. इनकी एक्शन से भरी फिल्में दर्शकों में जोश सा भर देती हैं.
View this post on Instagram
छठे नंबर पर हैं साउथ के महेश बाबू
महेश बाबू अपनी क्यूट स्माइल और दमदार एक्टिंग से करोड़ों लोगों का दिल जीत चुके हैं. वो रामांस, इमोशन्स और एक्शन में एक जैसे दमदार रहते हैं और हर फिल्म में अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराते हैं.
View this post on Instagram
सातवें स्थान पर हैं जूनियर एनटीआर
जूनियर एनटीआर साउथ की फिल्मों में इमोशन और एक्शन का जबरदस्त मेल पेश करने वाले सुपरस्टार हैं. इनकी फिल्में दर्शकों में उत्साह भर देती हैं. ये हर बार अपनी फिल्मों में एक दमदार और दमकते अंदाज में लौटते हैं. इनकी फिल्म आरआरआर में भी लोगों ने इन्हें और इनके किरदार को काफी पसंद किया था.
View this post on Instagram
राम चरण लिस्ट में आठवें नंबर पर हैं
राम चरण जिस भी रोल में आते हैं, उसमें पूरी ताकत लगाकर दर्शकों का दिल जीत ले जाते हैं, और फिल्म को एक लेवल ऊपर ही लै जाते हैं.
View this post on Instagram
नौवें नंबर पर हैं बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार
अक्षय कुमार फिल्मों में अपनी जबरदस्त कॉमेडी से सभी का मनोरंजन करते रहते हैं. वे साल में कई फिल्में करते हैं, साथ ही फैंस इनकी फिल्मों को पसंद भी करते हैं. ये हर जॉनर में दमदार अंदाज पेश करने के लिए मशहूर हैं.
View this post on Instagram
दसवें नंबर पर हैं बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान
सलमान खान अपने स्ट्रॉंग इमेज और जबरदस्त अंदाज के लिए जाने जाते हैं. दर्शक इनके जबरदस्त एक्शन सीन्स और डायलॉग डिलिवरी का बेसब्री से इंतजार करते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















