ब्रेकअप के बाद महादेव ने दिया एक्ट्रेस का साथ, इस मंदिर में जाकर बदली जिंदगी!
सलमान खान के शो बिग बॉस से इस हसीना को काफी पॉपुलैरिटी मिली थी. इसी शो में एक्ट्रेस को प्यार भी हुआ था. हालांकि, तीन साल रिलेशनशिप में रहने के बाद ब्रेकअप हो गया जिसके बाद महादेव का सहारा मिला.

माहिरा शर्मा टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं. माहिरा ने अभी तक के अपने करियर में कई पॉपुलर शोज में काम किया है जिसमें नागिन का भी नाम शामिल है. एक वक्त था जब माहिरा शर्मा को पारस छाबड़ा से प्यार हो गया था. दोनों ने एक दूसरे को लगभग तीन साल तक डेट किया था.
हालांकि, जब ब्रेकअप हुआ तो माहिरा और पारस दोनों का कहना था कि उन्हें साथ में फ्यूचर नजर नहीं आ रहा था. ब्रेकअप के बाद माहिरा आध्यात्म की तरफ मुड़ गईं. माहिरा ने एक इंटरव्यू में इस बारे में खुलकर बात की. माहिरा ने कहा था कि महादेव की जब बात आती है तो मुझे बस यही लगता है कि जो हैं वही हैं.
महादेव की वजह से लाइफ में आए बदलाव
मेरे साथ उनके अलावा कोई नहीं है. मैं दुखी हूं या खुश हूं, महादेव हर जगह हैं. माहिरा ने आगे कहा कि अगर मैं लाइफ में दोबारा खड़ी हो पाई हूं तो उन्हीं की वजह से हो पाई हूं.माहिरा ने बताया,'महादेव को मानने के बाद उनकी लाइफ में काफी बदलाव आए हैं. उनकी हर चीज अपना ली है'.
View this post on Instagram
शिवखोड़ी ने बदली जिंदगी
मैं 2022 में शिवखोड़ी गई थी, वहां जाने के बाद जो मेरे अंदर बदलाव आया है, वो मुझे आज तक महसूस होता है.मेरे अंदर एक ठहराव आ गया है और अब मुझे गुस्सा नहीं आता है. माहिरा ने आगे कहा कि अब वो काम को लेकर परेशान नहीं होती हैं. नहीं होता है तो कह देती हूं कोई बात नहीं. पता नहीं कहां से इतना धैर्य आ गया मेरे अंदर.
View this post on Instagram
अब नहीं करती गुस्सा
काम नहीं है या खुशी नहीं है तो लगता है महादेव तो हैं, वो सब कर देंगे.मुझे महसूस होता है कि अब मैं बड़ी हो गई हूं, मुझमें समझ आ चुकी है. ये सभी बदलाव मेरे अंदर शिवखोड़ी जाने के बाद ही आए हैं. कभी-कभी गुस्सा करती थी, लेकिन अब महादेव की वजह से गुस्सा नहीं आता.
ये भी पढ़ें:-पति 'करण सिंह ग्रोवर' से उम्र में इतनी बड़ी हैं 'बिपाशा बसु', जान कर लगेगा झटका!
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























