Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: छह साल बाद फिर से मिहिर ने तोड़ा तुलसी का दिल, डर से हुई नॉयना की हालत खराब
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में इन दिनों खूब हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. मेकर्स शो में एक के बाद एक बड़ा ट्विस्ट दिखा रहे हैं, जिससे शो की कहानी और भी मजेदार होती जा रही है.

स्मृति ईरानी के शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में खूब तमाशा देखने को मिल रहा है. कुछ दिनों पहले ही शो में छह साल का लीप दिखाया गया. लीप के बाद से दर्शकों के ये शो इस कदर पसंद आने लगा कि टीआरपी लिस्ट में पिछले दो हफ्ते से नंबर वन के पोजिशन पर बना हुआ है.
इस शो ने अनुपमा से नंबर वन की गद्दी छीन ली है. शो में अब तक देखने को मिला कि छह साल के बाद मिहिर और तुलसी का आमना-सामना हो चुका है. तुलसी को सामने देख मिहिर हैरान रह गया. इस दौरान बातों ही बातों में मिहिर ने तुलसी से सॉरी भी कहा.
हालांकि, उसने तुलसी को चैलेंज भी कर दिया कि अब मत भागना. मिहिर ने कहा कि तुमने बिजनेस किया है, बड़े-बड़े क्लाइंट्स मिलेंगे, बड़ा ऑर्डर मिलेगा, कैसे संभालोगी. तुलसी कहती है मैं कर लूंगी , भागूंगी नहीं. मिहिर इस दौरान तुलसी को खरी-खोटी सुनाता है. तुलसी के गुस्से को देख नॉयना डर जाती है.
पार्थ समझेगा मिहिर के दिल की बात
हालांकि, बाद में वो अकेले में खड़ा रहता है, तब पार्थ वहां पहुंचता है. पार्थ कहता है कि दादू मैंने देखा आप बा से मिले, आपने जो बोला वो भी मैंने सुना. पार्थ आगे कहता है कि मैं जानता हूं आपने बा को ऐसे क्यों बोला क्योंकि आप चाहते हैं कि वो यहां से ना जाएं.
मिहिर इमोशनल होकर पार्थ से कहता है कि हमारी जिंदगी में कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो दूर चले जाते हैं फिर भी दूर नहीं जा पाते.मिहिर आगे कहता है कि तुलसी उन्हीं में से एक है. तुलसी के दिल का एक हिस्सा अभी भी मेरे दिल में धड़कता है. उसके बाद मिहिर शांति निकेतन पहुंचता है.
वहां वो गायत्री को तुलसी के बारे में बताता है. वो कहता है कि अब वो हमारी तुलसी नहीं रही. उस पर हमारा कोई हक नहीं. हम सब अपना हक खो चुके हैं. मैं उसे भूल चुका हूं, जिंदगी में आगे बढ़ चुका हूं. मिहिर कहता है कि मैंने उसे ये सब कहा. इतना ही नहीं ये भी कहा कि मुझे उसकी कोई जरूरत नहीं.
दूसरी तरफ वृंदा से तुलसी इमोशनल होकर अपने दिल की बात कहती है. वो कहती है कि जिसके लिए पूरी जिंदगी लगा दी, उसने मेरा दिल तोड़ दिया. तुलसी कहती है कि वो उन लड़कियों को इस लायक बनाएंगी कि कोई दूसरा मिहिर फिर से दूसरी तुलसी का दिल नहीं तोड़ पाए.
ये भी पढ़ें:-Anupama Spoiler: राही के करीब जाने के लिए पाखी को मोहरा बनाएगा दिवाकर, प्रेम और प्रेरणा की शुरू होगी लव स्टोरी?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















