Koffee With Karan: रिलेशनशिप को लेकर शाहिद कपूर ने करीना और प्रियंका के बारे में दिया ऐसा बयान
शो के दौरान करण ने शाहिद पर तीखे सवालों की झड़ी लगा दी. एक सवाल में करण ने शाहिद से पूछा कि यदि आपको अपने एक्स में से किसी एक को भूलान हो तो आप किसे भूलना चाहेंगे?

Koffee With Karan के लेटेस्ट एपिसोड में फिल्म मेकर और होस्ट करण जौहर ने बॉलीवुड के दो भाइयों- शाहिद कपूर और ईशान खट्टर की शानदार जोड़ी का अपने शो पर स्वागत किया. पूरे शो के दौरान करण ने उनसे कुछ तीखे और गुदगुदाने वाले सवाल किए. बहुत ही सहजता से दोनों भाइयों ने करण के सवालों का जवाब दिया. करण के शो के दौरान शाहिद ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में बहुत सारी बातों को शेयर किया है.
View this post on Instagram
शो के दौरान करण ने शाहिद पर तीखे सवालों की झड़ी लगा दी. एक सवाल में करण ने शाहिद से पूछा कि यदि आपको अपने एक्स में से किसी एक को भूलान हो तो आप किसे भूलना चाहेंगे? करण के इस सवाल के पर शाहिद ने कहा कि आज वो जो कुछ भी हैं अपने अनुभवों की वजह से हैं. करीना का नाम लेते हुए शाहिद ने कहा कि वह लंबे वक्त उनके साथ रहे, प्रियंका का नाम लेने के दौरान उन्होंने कहा कि प्रियंका से साथ उनका कम वक्त बीता. शाहिद ने कहा कि ये दोनों एक्सपीरियंस उनके लिए बेहद खास है, इसलिए वह इन्हें भूलना नहीं चाहते हैं.
जब करण ने जान्हवी कपूर के संग ईशान के लिंकअप्स पर सवाल किए, इस पर ईशान का कहना था कि जान्हवी के साथ उनका कोई रिलेशनशिप नहीं है. करण ने चुटकी लेते हुए पूछा कि उन्होनें जान्हवी नंबर किस नाम से अपने फोन में सेव किया है? इस पर ईशान ने जो बताया उसे सुनने के बाद सभी हंसने लगे. ईशान ने बताया कि उन्होंने जान्हवी का नंबर 'are those potatoes' के नाम से अपने फोन में सेव किया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























