#BoycottKapilSharma पर बोलीं कविता कौशिक: अपने हाथों में रोगग्रस्त गैजेट के साथ सोफे पर बैठ कर आप निर्णय नहीं सकते हैं
अपने ट्वीट में अभिनेत्री ने लिखा, ''कम से कम इस बात को समझने की कोशिश करो कि वह क्या कह रहा है! पाकिस्तान, हमारे कॉमेडी के इस नगीने का बहिष्कार करने के लिए हम पर ही हंस रहा है.''

पुलवामा आतंकी हमलों पर नवजोत सिंह सिद्धू की टिप्पणियों के बाद #BoycottKapilSharmaShow और #UnsubscribeSonyTV, #BoycottKapilSharma ट्रेंड कर रहा था. आर्ट ऑफ़ लिविंग इवेंट के दौरान कॉमेडियन की तरफ से यह बयान दिया गया था कि सिद्धू पर प्रतिबंध लगाना इस बड़े मुद्दे का समाधान नहीं है. कपिल को सिद्धू का समर्थन करने के लिए उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है.
अब एफआईआर की अभिनेत्री कविता कौशिक अपने पसंदीदा कॉमेडियन के खिलाफ की जाने वाले ट्रोलिंग पर अपनी आवाज उठाई है. उन्होंने कहा "अपने हाथों में रोगग्रस्त गैजेट के साथ सोफे पर बैठ कर आप निर्णय नहीं सकते हैं.''
#DontBoycottLoyalty @KapilSharmaK9 pic.twitter.com/Q4CmkNVi6w
— Kavita (@Iamkavitak) February 19, 2019
कविता कौशिक ने कहा, ''जिस कपिल शर्मा ने अपने पर्सनल लाइफ में रोते हुए भी टीवी पर अपने फैंस को हसाया, आज उसकी बात के लिहाज का गलत मतलब निकाल रहे हैं? इस विवाद से पहले ही वह एक अरबपति थे जो एक हॉट गोरी से शादी कर सकते थे और विदेश में बस सकते थे. लेकिन उन्होंने अपनी वफादारी निभाई. अपने भारतीय फैंस को खुश करने के लिए कपिल नए शो के जरिए वापस आए!"
अपने ट्वीट में अभिनेत्री ने लिखा, ''कम से कम इस बात को समझने की कोशिश करो कि वह क्या कह रहा है! पाकिस्तान, हमारे कॉमेडी के इस नगीने का बहिष्कार करने के लिए हम पर ही हंस रहा है क्योंकि हम अपने राजनीतिक विचारों के कारण ऐसा कर रहे हैं. ऐसे गंभीर मामलों में क्या करना है यह सरकार और हमारी शानदार सेना का निर्णय है. अपने हाथों में रोगग्रस्त गैजेट के साथ सोफे पर बैठ कर आप निर्णय नहीं सकते हैं. आपस में मत झगड़ो. #DontBoycottLoyalty.''
उन्होंने कहा, "हम सरकार के साथ हैं लेकिन फिर भी हमें एक स्थायी समाधान की जरूरत है. पुलवामा में कायरतापूर्ण कृत्य जिसने हमारे सैनिकों को मार दिया, उसे भुलाया नहीं जाना चाहिए और दोषियों को दंडित किया जाना चाहिए."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















