KBC 14: इस सवाल के लिए इस्तेमाल की तीनों लाइफलाइन, फिर भी 12 लाख जीतने से चूका कंटेस्टेंट, आपको पता है सही जवाब?
Kaun Banega Crorepati 14: क्विज बेस्ड शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ के बीते एपिसोड में कंटेस्टेंट तीनों लाइफलाइन का इस्तेमाल करने के बाद एक सवाल का जवाब नहीं दे पाया. जानें क्या था सवाल?

Kaun Banega Crorepati 14 Update: क्विज बेस्ड रिएलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) इन दिनों सुर्खियों में है. शो को शुरू हुए तीन महीने हो गए हैं, लेकिन अभी तक सिर्फ एक महिला कंटेस्टेंट ने ही एक करोड़ रुपये जीते हैं. करोड़पति न सही लेकिन कई लोग लखपति जरूर बने. हालांकि, केबीसी के सभी पड़ावों को पार कर पाना कभी-कभी आसान नहीं होता है. बीता एपिसोड इसका लेटेस्ट उदाहरण है. एक कंटेस्टेंट के तीनों लाइफलाइन का इस्तेमाल करने के बाद भी गेम हार गया.
केबीसी 14 के बीते एपिसोड में होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का सबसे पहले जवाब देने वाले कंटेस्टेटं श्रेयस सिच्ची का स्वागत किया. श्रेयस महाराष्ट्र के पुणे स्थित ऑयल मिल के निदेशक हैं. उन्होंने 11 सवालों के जवाब बिना किसी लाइफलाइन के दिए, जो कि अच्छी बात थी, लेकिन एक सवाल का जवाब देने में उनकी तीनों लाइफलाइन भी काम नहीं आई.
क्या था 12 लाख 50 हजार रुपये के लिए सवाल?
6 लाख 40 हजार रुपये जीतने के बाद अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट श्रेयस से 12वां सवाल पूछा. बिग बी का सवाल था- इनमें से किस अमेरिकी खगोलशास्त्री ने सबसे पहले पता लगाया था कि सूर्य आकाशगंगा के केंद्र में नहीं है?
ऑप्शन दिए गए थे, A- फ्रैंक ड्रेक, B- एडविन हबल, C- विलियम के हार्टमैन, D- हार्लो शेपली. इसका सही जवाब है- हार्लो शेपली.
कंटेस्टेंट ने इस्तेमाल की तीनों लाइफलाइन
इस सवाल का जवाब श्रेयस को नहीं आता था. उनके पास तीनों लाइफलाइन बची थी और इसलिए उन्होंने पूरी कोशिश की, इस सवाल का जवाब देने की. पहले उन्होंने 50-50 लाइफलाइन का इस्तेमाल किया, लेकिन वह जवाब दे पाने में असफल हुए. फिर उन्होंने ‘वीडियो ए फ्रेंड’ लाइफलाइन का इस्तेमाल कर एक फ्रेंड से जवाब जानने की कोशिश की, लेकिन ये भी काम नहीं आया. आखिर में उन्होंने ऑडियंस पोल लाइफलाइन का इस्तेमाल किया. ऑडियंस पोल के मुताबिक, सही जवाब ऑप्शन ए यानी फ्रैंक ड्रेक था. जब श्रेयस ने इसे लॉक किया तो ये जवाब गलत निकला, क्योंकि सही जवाब हार्लो शेपली. वह गेम से बाहर हो गए. श्रेयस 3 लाख 20 हजार रुपये जीतकर अपने घर गए.
यह भी पढ़ें- ‘अनुपम को बाल बनाने में ज्यादा समय लगता है’, Neena Gupta ने Anupam Kher का उड़ाया मजाक, एक्टर ने दिया मजेदार रिएक्शन

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL