Bollywood Valentine: रोमांटिक फोटो शेयर कर Karishma Tanna ने पति Varun Bangera को किया वैलेंटाइन विश, लिखा ये खूबसूरत कैप्शन
Karishma Tanna Photos: करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर रोमांटिक तस्वीर शेयर कर अपने पति वरुण बंगेरा (Varun Bangera) को वैलेंटाइन (Valentine) विश किया है.

Karishma Tanna Wished Her Husband Varun Bangera Valentine Day: करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) ने 5 फरवरी को अपने लॉन्गटर्म बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा (Varun Bangera) संग सात फेरे लिए. ऐसे में ये कपल इस बार शादी के बाद अपना पहला वैलेंटाइन डे (Valentine Day) मना रहा है. इस खास मौके पर करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) ने अपने पति को बेहद ही खूबसूरत अंदाज में वैलेंटाइन विश किया है. करिश्मा तन्ना ने इंस्टाग्राम (Karishma Tanna Instagram) पर जो फोटो शेयर की है उसमें वो पति के संग पूल में नजर आ रही हैं. ब्लू बिकिनी में करिश्मा का बेहद ही स्टनिंग अंदाज देखने को मिल रहा है. फोटो को शेयर करते हुए करिश्मा ने कैप्शन में लिखा है-माइन, हैप्पी वैलेंटाइन (Happy Valentine) डे बेबी. करिश्मा तन्ना और वरुण बंगेरा (Karishma Tanna And Varun Bangera) की ये तस्वीर उनके फैंस को खूब पसंद आ रही है.
फोटो में शादी से पहले की करिश्मा तन्ना और वरुण बंगेरा (Karishma Tanna And Varun Bangera) की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. करिश्मा ने अपनी फोटो को कुछ देर पहले शेयर की है. इतनी देर में ही 50 हजार के करीब लाइक्स मिल चुके हैं. ये कोई पहला मौका नहीं है जब करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) की किसी फोटो को इतना पसंद किया गया हो. करिश्मा (Karishma Photo) अपनी कोई भी फोटो और वीडियो शेयर करती हैं तो वो सेकंड में वायरल हो जाती है. इंस्टाग्राम पर भी करिश्मा (Karishma Fan Following) की शानदार फैन फॉलोइंग देखने को मिल रही है. 6.5 मिलियन फॉलोवर्स उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं.
View this post on Instagram
करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) ने टीवी शोज के अलावा कई फिल्मों में भी काम किया है. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म संजू (Sanju) में करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) का रोल छोटा सा ही था. लेकिन अपनी एक्टिंग की दमपर उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया था. टीवी शोज की बात करें तो आखिरी बार करिश्मा (Karishma) को एकता कपूर (Ekta Kapoor) के शो नागिन 3 (Naagin 3) में देखा गया था. इस शो में उन्होंने रूही की भूमिका निभाई थी. नागिन के लुक में करिश्मा (Karishma) को फैंस का बेहद प्यार मिला था.
ये भी पढ़ें :- Mouni Roy Photos: कश्मीर में मौनी रॉय ने किया भगवान शिव का दर्शन, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























