करण सिंह ग्रोवर इस वेब सीरीज से करेंगे वेब स्पेस में करेंगे अपना आगाज़
अभिनेता जल्द ही 'बॉस : बाप ऑफ स्पेशल सर्विसेज' से वेब सीरीज में डेब्यू करने वाले हैं. उनका कहना है कि प्रसारण का माध्यम चाहे जो भी हो वह उसे लेकर अपने अभिनय में कोई फर्क नहीं करते और सभी प्लैटफॉर्म्स के लिए समान ढंग से प्रदर्शन करते हैं.

अभिनेता करण सिंह ग्रोवर के फैंस के लिए खुशखबरी है. लंबे वक्त से पर्दे से दूर रहने वाले अभिनेता जल्द ही 'बॉस : बाप ऑफ स्पेशल सर्विसेज' से वेब सीरीज में डेब्यू करने वाले हैं. उनका कहना है कि प्रसारण का माध्यम चाहे जो भी हो वह उसे लेकर अपने अभिनय में कोई फर्क नहीं करते और सभी प्लैटफॉर्म्स के लिए समान ढंग से प्रदर्शन करते हैं.
डिजीटल स्पेस में काम करने को लेकर करण ने बताया, "मैं पहली बार वेब स्पेस में काम कर रहा हूं, लेकिन मेरे ख्याल से टेलीकास्ट का माध्यम जो भी हो कोई कलाकार जब किसी किरदार को निभाता है, या जो प्रस्तुत करता है, तो वह एक समान ही रहता है. यह बहुत अच्छा है, क्योंकि हम अपने दर्शकों तक पहुंच पाते हैं, और हमारे प्रशंसकों को भी हमें देखने के लिए किसी खास वक्त का इंतजार करने की जरूरत नहीं पड़ती."
ऑल्ट बालाजी वेब सीरीज की कहानी उत्तरी भारत के एक जालसाज पर आधारित है. वहीं, सिल्वर स्क्रीन की बात करें तो करण जल्द पत्नी बिपाशा के साथ आनेवाली फिल्म 'आदत' में नजर आएंगे.
Source: IOCL
पर्सनल कार्नर























