कंगना रनौत से क्यों हो रही है जया बच्चन की तुलना, वीडियो सुनकर आपको भी लगेगा झटका
Kangana Ranaut Compared With Jaya Bachchan: एक वीडियो सामने आया है जिसमें जया बच्चन अमिताभ बच्चन के साथ बैठी दिख रही हैं. इस वीडियो में जया बच्चन की आवाज सुन कर सभी को कंगना रनौत की याद आ गई.

Fans Comparing Kangana Ranaut and Jaya Bachchan: कंगना रनौत कई इंटरव्यूज में बहुत ही स्वीट लगती हैं. उतनी ही मीठी उनकी आवाज है. एक वक्त था जब जया बच्चन भी इंटरव्यूज देती थीं, तो उनकी मीठी बोली सुनने को मिलती थी. ऐसा ही एक 80 के दशक का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें जया बच्चन अपने पति और उस वक्त के नेशनल क्रश अमिताभ बच्चन संग बैठी दिख रही हैं.
क्या है जया बच्चन के वीडियो क्लिप में
जया बच्चन और अमिताभ बच्चन के एक इंटरव्यू का क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें जया बच्चन और बिग बी से उनके परिवार से जुड़े सवाल पूछे pe रहे हैं. इस पर जया बच्चन बहुत ही सादगी के साथ जवाब देती हैं. वहीं अमिताभ बच्चन भी परफेक्ट हबी की तरह इंटरव्यूवर को जवाब देते हैं.
वीडियो में एक खास बात नोटिस की जा रही है, जया बच्चन की आवाज. जी हां, वीडियो में जया बच्चन की आवाज इतनी बारीक लग रही है कि सोशल मीडिया पर लोग उनकी आवाज की तुलना कंगना रनौत की आवाज से कर रहे हैं.
देखें वीडियो: -
A clip from the old interview of Jaya Ji in the 80s
by u/AyAan2022 in BollyBlindsNGossip
वीडियो में जया बच्चन से पूछा जाता है-आपने भी कई फिल्मों में काम किया है, कहा जाता है कि आपकी जो फिल्में हैं वो नॉर्म से हट कर होती हैं. इस पर जया बच्चन जवाब देती हैं- उन दिनों ऐसी मार धाड़ वाली फिल्में नहीं बना करती थीं. जब से ये शुरू हुई हैं, शायद इसीलिए हम काम नहीं कर पाते. काम अभी शुरू नहीं किया है. तीन बच्चे संभालने पड़ते हैं. जया बच्चन की बात को सुनके अमिताभ बच्चन कहते हैं-'तीन बच्चे , दो हमारे और एक मैं,'

इस वीडियो पर आए तमाम कमेंट्स
वीडियो के इस क्लिप को देखने के बाद कई लोग कहते दिखे-जया बच्चन कितनी इनोसेंट लग रही हैं. तो किसी ने कहा कितनी स्वीट आवाज है. एक ने कहा- कंगना जैसी आवाज लग रही है. तो कोई बोला- कंगू की आवाज है बिलकुल.
Source: IOCL























