मशहूर रैपर रफ्तार ने गिग के जरिए की CAA की निंदा
रैपर रफ्तार ने अपने शो की शुरुआत में नागरिकता कानून (सीएए) की निंदा करते हुए कहा कि 'इस देश को छोड़कर कोई भी नहीं जाएगा.'

नागरिकता संशोधन एक्ट 2019 (सीएए) को लेकर किए जा रहे प्रदर्शनों के समर्थन में बॉलीवुड के कई सेलिब्रेटीज आए. फिल्मकार अनुराग कश्यप और अभिनेत्री स्वरा भास्कर के साथ-साथ रैपर रफ्तार ने भी सीएए के विरोध में अपनी आवाज बुलंद की है. रैपर रफ्तार ने अपने शो की शुरुआत में नागरिकता कानून (सीएए) की निंदा करते हुए कहा कि 'इस देश को छोड़कर कोई भी नहीं जाएगा.'
देशभर में सीएए को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच शनिवार को रफ्तार ने अपने शो के दौरान कहा, "जब मैं स्टेज पर परफॉर्म करने आता हूं, तब आप मुझसे मेरा धर्म नहीं पूछ सकते. आज मुझसे इस देश में रहने के लिए मेरा धर्म पूछा जा रहा है. हर कोई मेरे भाई-बहन की तरह है और मैं उनके साथ खड़ा हूं."
उन्होंने कहा, "कोई भी इस देश को छोड़कर नहीं जाएगा. यह देश किसी के बाप का नहीं है. हम सब एक हैं और यहां मनोरंजन करने के लिए एकत्रित हुए हैं, तो चलिए शुरुआत करते हैं."
बीते दिनों बॉलीवुड अभिनेता-फिल्म निर्माता फरहान अख्तर ने भी बीते गुरुवार को ऐतिहासिक अगस्त क्रांति मैदान में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में फरहान के साथ उनकी गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर भी शामिल हुईं.
विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने के पहले फरहान अख्तर ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ ट्विटर पर लोगों को मुंबई स्थित अगस्त क्रांति मैदान में प्रदर्शन करने के लिए आमंत्रित किया था.
फरहान ने सीएए विरोधी प्रदर्शन के संबंध में ट्वीट किया था, "यहां आपको यह जानने की जरूरत है कि ये विरोध प्रदर्शन महत्वपूर्ण क्यों हैं. 19 अगस्त को मुंबई स्थित अगस्त क्रांति मैदान में मिलते हैं. सिर्फ सोशल मीडिया पर विरोध प्रदर्शन करने का समय खत्म हो गया है."
यहां पढ़ेंOnline TRP Rating: सभी को पछाड़ कर 'बिग बॉस 13' ने कायम की बादशाहत, जानें बाकी शो का हाल
'इंडियन आइडल' में नेहा कक्कड़ ने कुछ इस तरह किया ब्वॉयफ्रेंड हिमांश कोहली को याद, वायरल हुआ वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























