इस रविवार सोनी पर कपिल नहीं बल्कि 'डॉ. मशहूर गुलाटी' दिखाएंगे अपनी कॉमेडी का जलवा!

नई दिल्ली : डॉ. मशहूर गुलाटी उर्फ सुनील ग्रोवर के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. सुनील ग्रोवर एक बार फिर सोनी टीवी के शो में नजर आने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस रविवार सुनील ग्रोवर सोनी के शो में नजर आएंगे. लेकिन, आपको बता दें कि सुनिल ग्रोवर इस रविवार कपिल के शो में नहीं बल्कि सोनी के दूसरे शो में नजर आएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक सुनील सोनी के शो 'इंडियन आइडल' के ग्रैंड फिनाले की शूटिंग के दौरान नजर आएंगे. इस रविवार 'इंडियन आइडल' के फिनाले की वजह से कपिल का शो सोनी पर ऑन एयर नहीं होगा. आपको बता दें कि सुनील ग्रोवर कपिल के शो में वापस आने की खबरों से पहले ही इंकार कर चुके हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























