कभी था टीवी का टॉप स्टार, आज कर रहा है खेती, जानिए क्यों बर्बाद हुआ करियर?
TV Stars: आज हम आपको उस टीवी स्टार्स से मिलवाने जा रहे हैं. जो कभी छोटे पर्दे पर राज करता था. लेकिन आज शोबिज छोड़ चुका है. जानिए क्या रही इसकी वजह....

Where Is Anas Rashid Now: टीवी और बॉलीवुड में पहचान बनाना हर किसी के बस की बात नहीं होता. यहां कई ऐसे स्टार्स हैं. जिन्होंने कड़े स्ट्रगल के बाद इंडस्ट्री से दूरी बना ली. लेकिन आज हम जिसकी बात कर रहे हैं ये वो सितारा है. जिसने में कई साल टीवी की दुनिया पर राज किया. बावूजद इसके आज वो शोबिज छोड़ चुका है. इसके पीछे की वजह जानकर आप भी दंग रह जाएंगे.
कहां हैं 'दिया और बाती हम' में सूरज राठी?
आज हम बात कर रहे हैं 'दिया और बाती हम' में सूरज राठी का किरदार निभाने वाले एक्टर अनस रशीद की. जो पिछले कई सालों से एक्टिंग छोड़कर खेती-बाड़ी कर रहे हैं. जी हां आज अनस एक किसान बन चुके हैं. एक्टर अपने होमटाउन मालेरकोटला पंजाब में रहते हैं. उनकी पूरी फैमिली भी वहीं हैं.
View this post on Instagram
इस शो से अनस ने शुरू की थी एक्टिंग
अनस से अपना एक्टिंग करियर टीवी शो ‘कहीं तो होगा’ से शुरू किया था. इसके बाद वो ‘धरती का वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान’ में नजर आए और लोगों के दिलों पर राज करने लगे. यहां से एक्टर की सफलता का सफर शुरू हो चुका था. इस शो के बाद अनस को ‘दिया और बाती हम’ मिला. जिसमें उन्होनें एक अनपढ़ हलवाई सूरज राठी का रोल प्ले किया था. सूरज राठी ने अनस को इतना पॉपुलर कर दिया कि वो पांच साल लोगों के दिलों पर छाए रहे थे.
View this post on Instagram
दीपिका ने जड़ा था एक्टर को थप्पड़
कहा जाता है कि एक बार शो के सेट पर अनस और दीपिका सिंह के बीच तगड़ी लड़ाई हो गई थी. इसकी वजह से ही उन्होंने शोबिज छोड़ दिया. दरअसल अनस को शूटिंग के दौरान एक सीन में दीपिका को बैक से पकड़ना था, लेकिन गलती से उन्होंने एक्ट्रेस को फ्रंट से पकड़ लिया. इससे एक्ट्रेस इतना बौखला गई कि उन्होंने सबके सामने एक्टर को थप्पड़ दड़ दिया. ये घटना अनस के दिल में घर कर गई और उन्होंने एक्टिंग से किनारा कर लिया.
ये भी पढ़ें -
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























