Devoleena Bhattacharjee Iftari: मुस्लिम पति के लिए इफ्तारी बनाती हैं गोपी बहू फेम देवोलीना, बोलीं- हम साथ में प्रार्थना करते हैं
Devoleena Bhattacharjee Iftari: देवोलीना भट्टचार्जी ने जिम ट्रेनर शहनवाज शेख संग शादी की है. शहनवाज शेख मुस्लिम हैं. देवोलीना ने बताया कि वो कैसे पति के लिए इफ्तारी बनाती हैं.

Devoleena Bhattacharjee Iftari: टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं. उन्होंने शहनवाज शेख संग शादी की है. शहनवाज शेख मुस्लिम है और जिम ट्रेनर हैं. शहनवाज शेख से देवोलीना को एक बेटा भी हुआ है. देवोलीना अपनी जिंदगी में बहुत खुश हैं. अब उन्होंने बताया कि कैसे वो रमजान के महीने में पति के लिए इफ्तारी तैयार करती है.
देवोलीना बनाती हैं इफ्तारी
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में देवोलीना ने कहा, 'रमजान बहुत खूबसूरत और स्पिरिचुअल समय है. मेरे पति सुबह से शाम तक रोजा रखते हैं और हम सब लोग मिलकर प्रार्थना करते हैं. वो सुबह सहरी और शाम को इफ्तारी करते हैं. मैं ये सुनिश्चित करती हूं कि उन्हें बैलेंस्ड और हेल्दी डायट मिले. उनके लिए उनकी पसंद की इफ्तारी बनाकर मुझे बहुत अच्छा लगता है.'
View this post on Instagram
देवोलीना ने ये भी कहा कि हम एक-दूसरे के धर्म का सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा, 'आप जिस कल्चर का हिस्सा हो उसे समझना और उसका सम्मान करना बहुत जरुरी है. मैं ये सुनिश्चित करती हूं कि शहनवाज कम्फर्टेबल हों, रिलैक्स हों और उन्हें डिस्टर्बेंस न हो. रमजान सिर्फ रोजा रखने के बारे में नहीं है. ये हमारे विश्वास को मजबूत करता है.'
बता दें कि देवोलीना ने 14 दिसबंर 2022 में शहनवाज शेख संग शादी की थी. उनकी शादी प्राइवेट सेरेमनी में हुई थी.
इन शोज में नजर आईं देवोलीना भट्टाचार्जी
वर्क फ्रंट पर देवोलीना को शो साथ निभाना साथिया के लिए जाना जाता है. इस शो में वो गोपी बहू के रोल में थीं. उनके रोल और एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था. देवोलीना को बिग बॉस में भी देखा गया था. वो बिग बॉस 13, 14 और 15 में नजर आईं. वो दिल दी दिया गल्लां और छठी मैया की बिटिया जैसे शोज भी कर चुकी हैं.
ये भी पढ़ें- प्रेग्नेंसी की खुशखबरी के तुरंत बाद कियारा ने दी बैड न्यूज़, जानकर फैंस हुए दुखी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























