Bigg Boss 12: बीबी टास्क में हुआ जोरदार हंगामा, दावेदारी हासिल करने में चूके ये 3 कंटेस्टेंट्स
Bigg Boss 12: बिग बॉस ने इस हफ्ते कैप्टेंसी टास्क में बड़ा ट्विस्ट लाते हुए टिकट टू फिनाले का एलान भी किया है.

रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में इस वक्त कैप्टेंसी टास्क चल रही है. चूंकि अब सीजन 12 के खत्म होने में एक महीने से भी कम का वक्त बचा है. इसलिए बिग बॉस ने कैप्टेंसी टास्क के साथ ट्विस्ट लाते हुए एक कंटेस्टेंट को टिकट टू फिनाले देने का भी फैसला किया है. टिकट टू फिनाले उसी कंटेस्टेंट को मिलेगा जो कि घर का नया कैप्टन बनने में कामयाब होगा.
बिग बॉस ने इस हफ्ते की कैप्टेंसी टास्क का नाम 'बीबी स्कूल' टास्क रखा है. इस टास्क के लिए गार्डन एरिया को स्कूल की बस में बदला गया है, जबकि कंटेस्टेंट्स को दूसरे कंटेस्टेंट्स के बैग लेकर बस में ठहरने का काम दिया गया है. जिस भी कंटेस्टेंट्स के नाम का बैग बस से बाहर आ जाएगा कैप्टेंसी का दावेदार नहीं बन पाएगा.
BBSchool CaptaincyTask #Promo#MeghaDhade#JasleenMatharu &#Deepakthakur are Out of The Task Retweet if You are Happy pic.twitter.com/8nmK5XrzIG
— The Khabri (@TheKhbri) December 3, 2018
रिपोर्ट्स के मुताबिक मेघा, जसलीन और दीपक ठाकुर सबसे पहले कैप्टेंसी की दावेदारी से बाहर हो गए है. बता दें कि दीपक का बैग रोमिल के हाथ लगा था और उन्होंने दीपक से बदला लेने के लिए सबसे पहले उसे ही कैप्टेंसी की रेस से बाहर किया.
वहीं बात अगर नॉमिनेटिड कंटेस्टेंट्स की करें तो रोमिल, दीपक, दीपिका, मेघा और जसलीन में से किसी एक कंटेस्टेंट का सफर इस हफ्ते बिग बॉस 12 के घर में सफर खत्म हो जाएगा. बेघर होने वाले कंटेस्टेंट के नाम का एलान दोनों हफ्तों में मिले वोट के आधार पर किया जाएगा.
Source: IOCL





















