राजीव सेन से अलगाव के बीच चारु असोपा को याद आए संघर्ष के दिन, बोलीं- 36 घंटे लगातार काम किया
Charu Asopa On Her Career: एक्ट्रेस चारु असोपा ने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि, वो कैसे अपने संघर्ष के दिनों में काम किया करती थीं.

Charu Asopa On Struggle: टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा (Charu Asopa) ने छोटे पर्दे पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है और इस मुकाम को हासिल करने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है. रातों की नींद उड़ाकर उन्होंने अपने काम को तवज्जो दी और अब टीवी की दुनिया का जाना-नाम बन चुकी हैं. वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और हाल ही में, उन्होंने एक वीडियो के जरिए अपने संघर्ष के दिनों को याद किया है.
चारु असोपा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने भैया-भाभी और पिता के घर पर नजर आ रही हैं. वीडियो में उनकी भाभी चारु की काफी तारीफ करती हैं और कहती हैं कि, वह अपनी नींद को त्याग कर अपने काम और बच्ची की देखभाल कर रही हैं. इसके बाद उनके भाई कहते हैं कि, अपने शुरुआती दिनों में चारु ने काफी मेहनत की है. वह 24-24 घंटे काम करती थीं. तब एक्ट्रेस ने बताया कि, वह संघर्ष के दिन थे और उन्होंने ‘देवों के देव.. महादेव’ सीरियल में 36 घंटे लगातार शूटिंग की थी. इसके अलावा वह अपने पिता और भाई के घर में अपनी बेटी ज़ियाना (Ziana) का 8 महीने का बर्थडे भी सेलिब्रेट करती नजर आ रही हैं.
चारु असोपा ने साल 2019 में राजीव सेन (Rajeev Sen) से शादी की थी और 1 नवंबर 2021 को उन्हें एक बेटी का आशीर्वाद मिला था. इन दिनों चारु और राजीव अपने अलगाव के चलते सुर्खियों में हैं. राजीव ने आरोप लगाया है कि, चारु ने अपनी पहली शादी के बारे में उन्हें नहीं बताया था, जबकि एक्ट्रेस का कहना है कि, सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के भाई राजीव उनके बारे में झूठ फैला रहे हैं.
यह भी पढ़ें
मुंबई के मौसम ने रोमांटिक किया Malaika Arora का मूड, Arjun Kapoor संग वीडियो शेयर कर लिखी दिल की बात
Source: IOCL





















