Bigg Boss 18 Winner: मां और बहन के साथ हाथ में ट्रॉफी लिए करण वीर मेहरा ने शेयर किया पहला पोस्ट, लिखा- 'जनता का लाडला जीत गया'
Bigg Boss 18 Winner Karan Veer Mehra: बिग बॉस 18 की ट्रॉफी करण वीर मेहरा जीत गए हैं. शो जीतने के बाद करण ने पहला पोस्ट शेयर किया है. जिसमें वो अपनी मां और बहन के साथ नजर आ रहे हैं.

Karan Veer Mehra First Post: बिग बॉस 18 का आखिरकार तीन महीने बाद ग्रैंड फिनाले हो गया है और करण वीर मेहरा इस सीजन की ट्रॉफी अपने घर लेकर गए हैं. करण को ट्रॉफी के साथ 50 लाख की मोटी रकम मिली है. करण के शो जीतने के बाद उनके फैंस फूले नहीं समा रहे हैं. वो सोशल मीडिया पर करण को ढेर सारी बधाई दे रहे हैं और जश्न मना रहे हैं. शो जीतने के बाद करण ने अपनी मां और बहन के साथ जश्न मनाया है और अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने बिग बॉस 18 जीतने के बाद पहला पोस्ट शेयर किया है जो खूब वायरल हो रहा है.
करण वीर मेहरा के शो जीतने की जब अनाउंसमेंट हुई तो कई लोग चौंक गए थे. उन्हें लगा था कि विवियन ये शो जीतने वाले हैं मगर करण का नाम जैसे ही सलमान खान ने अनाउंस किया तो फैंस खुश हो गए. फैंस करण को जनता का लाडला कहते थे.
करण का पोस्ट हुआ वायरल
करण ने सोशल मीडिया पर अपनी बहन और मां के साथ ट्रॉफी पकड़े हुए फोटोज शेयर की हैं. उन्होंने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- 'जिस पल का हम बेसब्री से इंतजार कर रहे थे वो आखिरकार आ गया है. जनता का लाडला जीत गया है.बिग बॉस 18 का असली हीरो अपने वादे के मुताबिक ट्रॉफी के साथ वापस आ गया है. आप सभी ने अपनी असली ताकत दिखाई है. करण के वीरों ये जीत आपकी है.दूसरी ट्रॉफी भी अब घर आ गई है और यह पहले से कहीं ज़्यादा चमक रही है. जश्न शुरू हो गया है.'
View this post on Instagram
फैंस ने किए कमेंट
करण के इस पोस्ट पर उनके फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. शिल्पा शिरोडकर ने लिखा- मेरा दोस्त जिंदगी भर के लिए. तुम्हें ढेर सारा प्यार और सफलता की शुभकामनाएं करण... तुम्हारे साथ जश्न मनाने का इंतजार नहीं कर सकती. एक यूजर ने लिखा- मुबारक हो.
ये भी पढ़ें: सिद्धार्थ शुक्ला से हो रही करण वीर मेहरा की तुलना, बिग बॉस 18 विनर बोले- मैं जब बॉम्बे आया तो...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















