Bigg Boss 18 फेम ये एक्ट्रेस कराएगी अपने एग्स फ्रीज, बोली-' बच्चे बहुत पसंद है लेकिन पिता के बारे में....'
Edin Rose: बिग बॉस 18 में वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर नजर आईं ईडिन रोज ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वे अपने एग्स फ्रीज करना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें बच्चे बहुत पसंद हैं.

Edin Rose On Her Eggs Freeze: बिग बॉस फेम ईडिन रोज़ सुर्खियां बटोरने में कभी पीछे नहीं रहती हैं. सलमान खान के रियलिटी शो के 18वें सीजन में आने के बाद से ईडिन की फैन फॉलोइंग में भी तेज़ी से इज़ाफ़ा हुआ है. वहीं प्रोफेशल करियर आगे बढ़ने के साथ ही रियलिटी टीवी पर्सनालिटी अपनी लाइफ में कुछ सीरियस फैसले भी ले रही हैं. वहीं एक इंटरव्यू के दौरान उन्होने खुलासा किया कि वे अपने एग्स फ्रीज कराना चाहती हैं.
एग्स फ्रीज कराने की प्लानिंग कर रही हैं ईडिन रोज
दरअसल फिल्मी ज्ञान के दिए एक इंटरव्यू के दौरान, ईडिन ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात की और कई चौंकान वाले खुलासे भी किए. ईडिन ने खुलासा किया कि वह अपने एग्स फ़्रीज़ करना चाहती हैं. बिग बॉस स्टार ने इंटरव्यू के दौरान कहा, "मैं बच्चे चाहती हूं, लेकिन मुझे ये नहीं पता कि वो शख्स कौन होगा" 26 साल की एक्ट्रेस ने कहा आने वाले दो दिनों में उनकी इस प्रोसिजर से गुज़रने की प्लानिंग है.
उन्होंने कहा, "अगर यह नेचुरल रूप से होता है और मैं शादी कर लेती हूं, तो ठीक है... लेकिन इस बात की बहुत संभावना है कि मुझे ऐसा साथी न मिले जो मैं चाहती हूं. क्योंकि हम जिस जनरेशन में रहते हैं, वह बहुत अलग है."
मां को मनाना था मुश्किल
अभिनेत्री ने आगे बताया कि अपनी मां के साथ इस मुद्दे पर बात करना उनके लिए काफी मुश्किल था. किसी भी अन्य पारंपरिक भारतीय महिला की तरह, एडिन की मां ने भी उन्हें शादी करने और बच्चे पैदा करने के पारंपरिक रास्ते पर चलने की सलाह दी थी. एड़िन ने कहा, "मैंने अपनी माँ से कहा, 'देखो, तुम्हारा पति अच्छा था. मेरा शायद न हो, इसलिए मुझे अपने एग्स फ्रीज करने दो क्योंकि मुझे मेरे जैसे सुंदर बच्चे चाहिए. मुझे बच्चे बहुत पसंद हैं, लेकिन मुझे मेल के बारे में नहीं पता."
View this post on Instagram
श्रेयस अय्यर के लिए जाहिर किया था प्यार
ईडिन ने हाल ही में क्रिकेटर श्रेयस अय्यर के लिए भी अपना प्यार जाहिर किया था और कहा था कि वे उनसे बहुत प्यार करती हैं और उनसे शादी करना चाहती हैं. हालांकि ईडिन कभी भी क्रिकेटर से नहीं मिली हैं.
ईडिन वर्क फ्रंट
बिग बॉस 18 में वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री करने के बाद, 26 साल की एक्ट्रेस ने हाल ही में नयनतारा के प्रोडक्शन हाउस के तहत लव इंश्योरेंस कोम्पनी नाम की अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग पूरी की है. इस तमिल साइंस-फिक्शन रोमांटिक कॉमेडी में प्रदीप रंगनाथन, कृति शेट्टी और एस जे सूर्या मुख्य भूमिका में हैं. एडिन इस फिल्म में एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भूमिका निभाती हुई नजर आएंगीं.
ये भी पढ़ें:-'स्पिरिट' से बाहर होते ही Deepika Padukone के हाथ लग गई बड़ी फिल्म, अल्लू अर्जुन के साथ जमेगी जोड़ी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















