बड़े अच्छे लगते हैं के सेट से वायरल हर्षद चोपड़ा की फोटो, किसी लड़की के साथ आए नजर
Bade Achhe Lagte Hain: हर्षद चोपड़ा का नया शो बड़े अच्छे लगते हैं फिर से चर्चा में बना है. शो में वो शिवांगी जोशी के अपोजिट रोल में नजर आएंगे.

Bade Achhe Lagte Hain: एकता कपूर का शो बड़े अच्छे लगते हैं जल्द ही शुरू होने वाला है. इस शो में हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी नजर आएंगे. दोनों की जोड़ी को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं. शो का टीजर रिलीज हो गया है. शो में हर्षद और शिवांगी पति और पत्नी के रोल में दिखेंगे. शिवांगी और हर्षद को स्क्रीन पर साथ देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं.
हर्षद चोपड़ा की फोटो वायरल
इसी बीच हर्षद की एक फोटो सामने आई है. ये फोटो बड़े अच्छे लगते हैं के सेट से ही है. हर्षद इस फोटो में सिंपल सी टीशर्ट और ट्राउजर पहने दिखे. उन्होंने स्पोर्ट्स शूज भी कैरी किए हुए हैं. वहीं साथ में एक साइड बैग भी डाला हुआ है. हर्षद ने काले चश्मे से लुक को कंप्लीट किया. इसी के साथ लंबे बाल उनके लुक को कंप्लीट कर रहे हैं.
ये फोटो एक फैन ने X पर शेयर की है. इस तस्वीर में हर्षद उनके साथ नजर आ रहे हैं. तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा- और फाइनली हमें कुछ नया मिला पसंद करने के लिए. छोटी-छोटी खुशियां. बड़े अच्छे लगते हैं के सेट से.
And Finally We Got Something New To Adore..😘
— Poonam Uikey (@itsme_poonam) April 15, 2025
Choti Choti Khushiyaan..✨
From The Sets Of #BALH4#HarshadChopda pic.twitter.com/ubuqt2NWyF
बता दें कि हर्षद और शिवांगी को इससे पहले शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में देखा गया था. इस शो में वो सास और जमाई के रोल में दिखे थे. हालांकि, उन्होंने साथ में काम नहीं किया. दरअसल, जब हर्षद ने शो में एंट्री ली थी तब तक शिवांगी शो से जा चुकी थीं. अब दोनों बड़े अच्छे लगते है में रोमांस करते दिखेंगे.
शो के IPL के अंत में शुरू होने की खबरें हैं. रिपोर्ट्स हैं शो 26 मई 2025 से शुरू होगा. शो में हर्षद ऋषभ और शिवांगी भाग्यश्री के रोल में हैं.
ये भी पढ़ें- 'मुझे पीछे से छुआ', 14 साल की उम्र में एक्टर के साथ ट्रेन में हुई थी घटिया हरकत, सालों बाद किया खुलासा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























