Anupama Spoiler Alert: भाई को राखी बांधने निकली पाखी कहां हो गई गायब, क्या अधिक ने रची कोई नई साजिश?
Anupama Spoiler Alert: सीरियल अनुपमा में कपाड़िया हाउस के बाद अब शाह फैमिली में राखी सेलिब्रेट की जा रही है. पाखी अपने भाइयों को राखी बांधने नहीं गई. लेकिन छोटी अनु ने दोनों भाइयों को राखी बांधी.

Anupama Spoiler Alert: अनुपमा के गुरुवार के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पाखी, शाह हाउस अपने भाइयों को राखी बांधने नहीं जाती है. अनुपमा और अनुज छोटी अनु को लेकर शाह हाउस पहुंचते हैं. जब तोषू और समर को ये पता चलता है तो वो बहुत उदास होते हैं. वो पाखी को मैसेज करते हैं और घर बुलाते हैं. फिर अधिक पाखी को समझाता है और शाह हाउस जाने के लिए कहता है.
इसके बाद पाखी समर को मैसेज करके कहती है कि वो शाह हाउस राखी बांधने आ रही है. इसके बाद अधिक अपने दोस्तों से मिलने का बोलकर कहीं बाहर निकल जाता है और पीछे से पाखी के पास एक फोन आता है. फोन आने के बाद वो बहुत डर जाती है और कहती है कि वो अभी आ रही है.
गायब हुई पाखी
वहीं शाह हाउस में सभी पाखी का इंताजर करते हैं और लंबे समय तक जब पाखी नहीं आती है तो सभी घबरा जाते हैं. अनुपमा की हालत खराब हो जाती है. अनुज और अनुपमा फिर कपाड़िया हाउस जाते हैं और अधिक से पूछते हैं कि सुबह से शाम हो गई है पाखी आखिर कहां गई.
अधिक कहता है कि मैं पाखी के निकलने से पहले ही बाहर चला गया था. मुझे नहीं पता पाखी कहां गई है. इस पर रोमिल कहता है कि ये झूठ बोल रहा है. मैंने इन दिनों को साथ में निकलते हुए देखा था. दोनों के बीच में झगड़ा भी चल रहा था. अधिक बोलता है कि रोमिल झूठ बोल रहा है.
अधिक और रोमिल के बीच का झगड़ा और बढ़ जाता है. वहीं अनुपमा अधिक के सामने बोलती है कि बता दो कि पाखी कहां है. अनुपमा रोने लगती है. फिर अनुज अनुपमा को समझाता है और कहता है कि हम पाखी को ढूंढ़ लेंगे. फिर सभी पाखी को ढूंढ़ने में लग जाते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























