Sudhanshu Pandey Son: अनुपमा के वनराज ने असली बेटे से फैंस को मिलाया, यूजर्स बोले- ये हैंडसम हंक इंडियन है क्या?
Sudhanshu Pandey Son: सुधांशू पांडे ने अपने बेटे निरवान से इंट्रोड्यूस करवाया. एक्टर ने बेटे को बर्थडे विश किया है और एक फोटो भी शेयर की है. सोशल मीडिया पर निरवान की चर्चा हो रही है.

Sudhanshu Pandey Son: अनुपमा में वनराज का रोल प्ले कर चर्चा में आने वाले एक्टर सुधांशू पांडे हैंडसम हंक हैं. उनकी पर्सनैलिटी के फैंस कायल हैं. अब एक्टर ने हाल ही में अपने बेटे निरवान को इंट्रोड्यूस किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर निरवान की फोटो शेयर की और उन्हें बर्थडे विश किया. निरवान को देख फैंस उन्हें सुधांशू की तरह हैंडसम बता रहे हैं.
सुधांशू ने बेटे को किया विश
सुधांशू ने जो फोटो शेयर की है, उसमें उनके बेटे ब्लैक कलर के टक्सिडो में नजर आ रहे हैं. वो चेयर पर बैठकर पोज दे रहे हैं. फोटो के कैप्शन में सुधांशू ने लिखा-
तुम यंग मैन बन गए हो, बहुत जल्दी बड़े हो गए. विश्वास नहीं होता कि समय कैसे बीत जाता है. कल ही तो तुम हुए थे और मैंने तुम्हें पहली बार गोद में लिया था और सोचा था कि ये मेरा सबसे बेस्ट गिफ्ट है. भगवान तुम्हें सक्सेस दे. लव यू निरवान.
View this post on Instagram
यूजर्स ने किए ये कमेंट
यूजर्स निरवान की पर्सनैलिटी पर फिदा हो गए हैं. एक यूजर ने लिखा- हे भगवान, कितना हैंडसम है. हैप्पी बर्थडे. दूसरे यूजर ने लिखा- सुधांशू की तरह दिखता है. आपका शानदार करियर हो. एक ने लिखा- सुधांशू आप अपने बेटे के पिता से ज्यादा बड़े भाई लग रहे हो.
कुछ लोग तो निरवान से ये भी पूछ रहे हैं कि क्या वो इंडियन हैं. एक यूजर ने लिखा- ये कुछ टर्किश और कुछ इटैलियन लग रहा है.


अनुपमा की बात करें तो इस शो में सुधांशू ग्रे कैरेक्टर में हैं. उनके किरदार का नाम वनराज है. शो में वो पहले अनुपमा के पति के रोल में थे. उनका कैरेक्टर घमंडी और पत्नी को इज्जत न देने वाला और धोखा देने वाला था. शो में दिखाया जाता है कि बीच बीच में वनराज अपने नेचर को बदलता है लेकिन फिर मौका मिलते ही रंग बदल लेता है. इन दिनों वो शाह हाउस में सभी को डोमिनेट कर रहा है. वो बहू डिंपी को दबा कर रख रहा है. वहीं बेटी पाखी की हर गलत हरकत में उसका साथ दे रहा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























