एक्सप्लोरर
Bigg Boss 12: अनूप जलोटा को जसलीन ने दिया बड़ा झटका, कहा- मैं सिंगल हूं
Bigg Boss 12: मेकर्स ने अब तक का सबसे बड़ा ट्विस्ट लाते हुए अनूप जलोटा को घर से बाहर भेजने की बजाए सीक्रेट रूम में भेज दिया. घरवालों को लग रहा है कि अनूप जलोटा बाहर हो चुके हैं, जबकि वो सीक्रेट रूम से घरवालों की सारी हरकतों पर नज़र बनाए हुए हैं.

मशहूर रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 12 में आज से चौथे हफ्ते की शुरुआत होने जा रही है. बीते वीकेंड का वार एपिसोड में बिग बॉस के मेकर्स ने अब तक का सबसे बड़ा ट्विस्ट लाते हुए अनूप जलोटा को सीक्रेट रूम में भेज दिया. इविक्शन के एलान के दौरान पिछले हफ्ते की तरह बार भी सलमान खान ने कहा है दोनों में से कोई एक कंटेस्टेंट घर के अंदर रह सकता है. इस एलान के बाद अनूप ने घर से बाहर जाने का फैसला किया. सीक्रेट रूम में जाते ही अनूप जलोटा को एक के बाद एक बड़े झटके लगने शुरू हो गए. सबसे पहले तो अनूप जलोटा ने सीक्रेट रूम में जाकर घरवालों पर नज़र रखते हुए पाया कि जसलीन को उनके जाने का जरा भी मलाल नहीं है. इतना ही नहीं जसलीन ने अनूप जलोटा के जाते ही शिवाषीश से भी नजदीकियां बढ़ानी भी शुरू कर दी. अनूप जलोटा को दूसरा बड़ा झटका तब लगा जब रोमिल ने जसलीन से पूछा कि क्या तुम अब सिंगल हो? इसका जवाब देते हुए जसलीन ने कहा, ''हां.'' जसलीन के ऐसा बोलने के बाद अनूप जलोटा पूरी तरह के टूट गए. अनूप जलोटा ने कहा कि ''ऐसा झटका.'' इतना ही नहीं शिवाषीश ने जब जसलीन से पूछा कि तुमने अपने कपड़े दोबारा रख लिए? तो जसलीन ने कहा, ''हां उसकी तो सबसे ज्यादा चिंता थी.'' यह बात सुनकर सीक्रेट रूम में अनूप जलोटा बोलने लगे कि जसलीन तुम्हें मेरे जाने की भी कोई चिंता है या नहीं.
.@anupjalota ke ghar chhodne par #JasleenMatharu ke badalte roop dikhe in the #BB12 house! Catch all the drama tonight at 9 PM. #BiggBoss12 @iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/qVhHIBshNQ
— COLORS (@ColorsTV) October 8, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
मनोरंजन
क्रिकेट
Source: IOCL






















