कोरोना को मात देकर KBC 14 के मंच पर लौटे अमिताभ बच्चन, सामने आया लेटेस्ट प्रोमो
Amitabh Bachchan: कोरोना से ठीक होने के बाद बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने केबीसी 14 के मंच पर कमबैक कर लिया है. हाल ही में कौन बनेगा करोड़पति का लेटेस्ट प्रोमो वीडियो भी सामने आया है.

Amitabh Bachchan KBC 14: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन कोविड 19 से ठीक होकर अपने बहुचर्चित शो कौन बनेगा करोड़पति में वापसी कर रहे हैं. बीते दिनों कोरोना ग्रस्त बिग बी अब बिल्कुल ठीक हैं. इस बीच हाल ही में अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर केबीसी 14 (KBC 14) के लेटेस्ट प्रोमो वीडियो को शेयर किया है. मालूम हो कि कोविड 19 (Covid 19) की चपेट में आने की वजह से अमिताभ के इस शो की शूटिंग को बीच में ही रोकना पड़ा था.
केबीसी 14 के मंच पर लौटे अमिताभ बच्चन
गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति छोटे पर्दे का सबसे मशहूर रियलिटी शो है. कई अरसे से बतौर होस्ट बिग बी इस शानदार शो का हिस्सा बने हुए हैं. हर बार की तरह इस साल भी केबीसी की शुरुआत काफी धमाकेदार रही. सब कुछ ठीक के गुजर रहा था कि तभी रूटीन टेस्ट के दौरान अमिताभ बच्चन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. इसके बाद केबीसी सीजन 14 की शूटिंग पर भी ब्रेक लग गया. अब करीब दो सप्ताह बाद बिग बी इस गंभीर वायरस से उबर कर वापसी कर रहे हैं. हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर कौन बनेगा करोड़पति का लेटेस्ट प्रोमो वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बिग बी अपने चिरपरिचित अंदाज में केबीसी के मंच पर एंट्री करते दिख रहे हैं. साथ ही इस वीडियो के कैप्शन में अमिताभ बच्चन ने लिखा है- बैक एंड स्वीमिंग.
View this post on Instagram
बिग बी ने दूसरी बार कोरोना को दी मात
दरअसल साल 2020 में जब कोविड 19 (Covid 19) ने भारत में दस्तक दी थी तो उस वक्त भी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को कोरोना ने अपनी चपेट में लिया था. उसके बाद 14 दिन के क्वारंटीन पीरियड में रहने के बाद बिग बी ने कोरोना को मात दे थी. ऐसा ही कुछ साल 2022 में अमिताभ के साथ हुआ और पिछली बार की तरह ही उन्होंने इस महामारी से निजात पा ली है. मालूम हो कि बहुत जल्द अमिताभ बच्चन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ब्रह्मास्त्र भी सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
ये भी पढ़ें-
Throwback: आलिया भट्ट ने कभी नहीं देखा अपनी शादी का सपना, जानें क्या है एक्ट्रेस की ख्वाहिश?
Anushka Sharma और Virat Kohli ने अलीबाग में खरीदा 8 एकड़ का फार्महाउस, कीमत उड़ा देगी आपके होश
Source: IOCL





















