एक्सप्लोरर
दुनिया के पहले 'बैटमैन' स्टार एडम वेस्ट का निधन

लॉस एंजेलिस: 60 के दशक की मशहूर टीवी सीरीज 'बैटमैन' के अभिनेता एडम वेस्ट का निधन हो गया. वह 88 साल के थे. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, वेस्ट का शुक्रवार रात को ल्यूकेमिया से एक छोटी लेकिन बहादुर लड़ाई के बाद उनका लॉस एंजेलिस स्थित घर पर निधन हो गया. उन्हें ल्यूकेमिया था. ल्यूकेमिया को ब्लड कैंसर भी कहा जाता है.
वेस्ट के परिवार की ओर से फेसबुक पर जारी बयान के मुताबिक, "हमें बड़े दुख के साथ यह बताना पड़ रहा है कि एडम वेस्ट का कल रात निधन हो गया. उनके ल्यूकेमिया था." बयान के मुताबिक, "वह बहुत ही बेहतरीन पिता, पति और दादा थे. हम शब्दों में बयां नहीं कर सकते कि हम उन्हें कितना याद करेंगे."
वेस्ट के परिवार की ओर से फेसबुक पर जारी बयान के मुताबिक, "हमें बड़े दुख के साथ यह बताना पड़ रहा है कि एडम वेस्ट का कल रात निधन हो गया. उनके ल्यूकेमिया था." बयान के मुताबिक, "वह बहुत ही बेहतरीन पिता, पति और दादा थे. हम शब्दों में बयां नहीं कर सकते कि हम उन्हें कितना याद करेंगे." विलियम वेस्ट एंडरसन का जन्म 19 सितंबर 1928 को हुआ था. उन्हें एडम वेस्ट के नाम से जाना जाता था. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL





















