बॉलीवुड सुपरस्टार्स जो यूज करते हैं बॉडी डबल, सैयारा में भी अहान की जगह किसी और ने किया था शूट
बॉलीवुड में कई एक्टर्स हैं जो बॉडी डबल यूज करते हैं. ऋतिक रोशन से लेकर शाहरुख खान तक स्टंट करने के लिए बॉडी डबल का यूज करते हैं.

क्योंकि सास भी कभी बहू थी खबरों में बना हुआ है. शो में स्मृति ईरानी लीड रोल में हैं. हाल ही में खबरें थीं कि स्मृति ईरानी शो में बॉडी डबल का यूज कर रही हैं. सोशल मीडिया पर शो के कई क्लिप्स वायरल हुए, जिनको लेकर कहा गया कि स्मृति ने बॉडी डबल के साथ शूट किया है. फैंस ने इन एपिसोड्स की आलोचना भी की.
टीवी के अलावा बॉलीवुड में भी ऐसे कई एक्टर्स हैं जो बॉडी डबल के साथ शूट करते हैं.
अहान पांडे ने किया बॉडी डबल के साथ शूट
कुछ समय पहले आई फिल्म सैयारा में अहान पांडे और अनीत पड्डा का बाइक पर एक सीन वायरल हुआ था. लेकिन बाद में पता चला कि अहान और अनीत ने वो सीन बॉडी डबल के जरिए शूट किया था. सोशल मीडिया पर उस सीन को लेकर काफी ट्रोल किया गया था.
#kyunkisaasbhikabhibahuthi #KSBKBT #smritiirani
— Sohamm Bhole (@SohamBhole2) August 12, 2025
Why Smriti Irani Mam's Scenes In Recent Episode Are Too Much Edited With Her Only Single Clips And With Editing In Background And Also Body Double In Family Gather Scenes ?
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बॉडी डबल के साथ शूट करते हैं ये एक्टर्स
फिल्म वॉर के लिए ऋतिक रोशन में स्टंट सीन के लिए बॉडी डबल का इस्तेमाल किया. फिल्म में मंसूर अली खान उनके बॉडी डबल थे.
फिल्म सुल्तान में सलमान खान ने बॉडी डबल के साथ शूट किया. परवेज काजी उनके बॉडी डबल थे. इसके अलावा एक था टाइगर में Javed El Berni सलमान खान के बॉडी डबल थे. प्रशांत वालडे शाहरुख खान के लिए बॉडी डबल का काम करते हैं. वहीं फिल्म ब्रह्मास्त्र में हसित सवानी बॉडी डबल बने थे.
एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु की बॉडी डबल गीता टंडन हैं. गीता टंडन ने सिटाडेल: हनी एंड बनी में स्टंट करती दिखी थीं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- ऋतिक रोशन-रजनीकांत की दौलत भी फीकी! War 2 और Coolie की स्टारकास्ट में ये एक्टर सबसे अमीर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















