Samantha Ruth Prabhu की आंखों से छलके भर-भरकर आंसू, Shaakuntalam ट्रेलर लॉन्च पर हुईं इमोशनल
Samantha Ruth Prabhu Breaks Down: साउथ की जानी मानी अदाकारा सामंथा रूथ प्रभु को अपनी आने वाली फिल्म शाकुंतलम के ट्रेलर लॉन्च पर इमोशनल होते हुए देखा गया.

Samantha Ruth Prabhu Breaks Down: साउथ की जानी मानी अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) अपनी आने वाली फिल्म शाकुंतलम (Shaakuntalam) के ट्रेलर लॉन्च पर इमोशनल होती नजर आई. जहां एक्ट्रेस इमोशनल हुई थीं उस वक्त वहां फिल्म की कास्ट मौजूद थी. एक्ट्रेस को इमोशनल होते देख वहां मौजूद लोगों ने उन्हें टिशू पेपर मुहैया कराया. फिर बाद में वहां हंसी का माहौल भी नजर आया जिसके बाद एक्टर्स के चेहरे पर एक बड़ी सी मुस्कान भी नजर आई.
यहां देखें वीजियो
View this post on Instagram
आपको बता दें कि यह वाकया वीडियो में कैद हो गया और इस वक्त इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है.
'यशोदा' के बाद अब सामंथा रुथ प्रभु की अगली फिल्म 'शाकुंतलम' का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म में एक्ट्रेस एक राजकुमारी के रोल में नजर आएंगी. ये एक पौराणिक फिल्म है जिसमें सामंथा के साथ देव मोहन लीड रोल में दिखाई देंगे. 'शाकुंतम' का इंतजार कर रहे दर्शकों को लिए अच्छी खबर है. फिल्म के नए पोस्टर के साथ ट्रेलर भी लॉन्च कर दिया गया है.
सामंथा रुथ की अपकमिंग फिल्म का प्रमोशन शुरू हो गया है. 'शाकुंतलम' तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम के अलावा हिंदी में भी रिलीज होगी. फिल्म 3डी में भी उपलब्ध होगी. बता दें 'शाकुंतलम' पहले नवंबर 2022 में ही रिलीज होने वाली थी लेकिन मेकर्स ने इसे पोस्टपोन कर दिया था, अब फाइनली एक बार फिर से इसकी नई रिलीज डेट आ गई है.
आपको बता दें, 'शाकुंतलम' फिल्म (Shaakuntalam Film) कालिदास के एक लोकप्रिय भारतीय नाटक 'शकुंतला' पर आधारित है और अभिनेता देव मोहन फिल्म में पुरु राजवंश के राजा दुष्यंत के रोल में नजर आएंगे. अल्लू अर्जुन की बेटी अरहा तेलुगु में इस फिल्म के साथ अपनी शुरुआत करेंगी. फिल्म में अदिति बालन, मोहन बाबू, सचिन खेडेकर, गौतमी, अदिति बालन, अनन्या नगल्ला और वार्शिनी साउंडराजन भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे.
ये भी पढ़ें: शीजान की सीक्रेट गर्लफ्रेंड से लेकर तुनिषा को हिजाब पहनने के लिए फोर्स करने तक, फलक नाज ने दिए सभी आरोपों के जवाब
Source: IOCL























