Bank Janardhan Death: कन्नड एक्टर बैंक जनार्दन का निधन, 77 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
Bank Janardhan Death: कन्नड के फेमस दिग्गज अभिनेता बैंक जनार्दन ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. वे 77 साल के थे और काफी समय से बीमार चल रहे थे.

Bank Janardhan Death: अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और यादगार सपोर्टिंग रोल्स के लिए फेमस दिग्गज कन्नड़ अभिनेता बैंक जनार्दन अब इस दुनिया में नहीं रहे. उन्होने रविवार,13 अप्रैल की रात को इस दुनिया को हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. वे काफी समय से बीमार थे और उम्र से रिलेटेड हेल्थ इश्यू से जूझ रहे थे.उन्हें बेंगलुरु के मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया था जहां उनकी मृत्यु हो गई.
2023 में पड़ा था दिल का दौरा
2023 में दिल का दौरा पड़ने के बाद से ही बैंक जनार्दन को हेल्थ प्रॉब्लम्स होने लगी थी. हालांकि उस समय ठीक होने के बावजूद, उम्र से संबंधित बीमारी के कारण उनकी हालत धीरे-धीरे खराब होती चली गई थी.उनका पार्थिव शरीर आज शाम 5:30 बजे तक सुल्तानपाल्या स्थित उनके आवास पर जनता के अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा.
बैंक जनार्दन ने 500 से ज्यादा फिल्में की थीं
1948 में बेंगलुरु में जन्मे बैंक जनार्दन कन्नड़ सिनेमा उद्योग में एक घरेलू नाम थे. वे अपनी सशक्त सपोर्टिंग रोल्स और बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते थे. उन्होंने 500 से ज्यादा फिल्मों और कई टेलीविजन शो में अपने अभिनय से दर्शको का दिल जीता था. उनका करियर चार दशक से ज्यादा समय तक चला, जिसके दौरान उन्होंने हास्य और पिता दोनों की भूमिकाएं निभाईं. उनके अभिनय में गर्मजोशी और सादगी झलकती थी, जिसके कारण वे एंटरटेनमेंट वर्ल्ड के फेमस स्टार बन गए थे.
थिएटर से शुरू की थी एक्टिंग जर्नी
जनार्दन की एक्टिंग जर्नी थिएटर से शुरू हुई थी और कुछ समय के लिए बैंक में काम करने के कारण उनकी अदाकारी का सफर रूक गया था. जिसके कारण उन्हें "बैंक जनार्दन" सरनेम मिला. उन्होंने 'श्श्श', 'तरले नान मगा', 'बेलियप्पा बंगारप्पा' और कई अन्य आइकॉनिक फिल्मों में अभिनय करके बड़े और छोटे दोनों पर्दे पर अपनी खास छाप छोड़ी. स्क्रीन पर उनकी प्रेजेंस हमेशा ह्यूमर और इमोशंस की गारंटी थी.
दिवंगत अभिनेता को फैंस और सेलेब्स दे रहे श्रद्धांजली
वहीं बैंक जनार्दन के निधन से कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. तमाम सेलेब्स और फैंस बैंक जनार्दन के निधन से सदमे में हैं और एक्स (पूर्व में ट्विटर) और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफार्म पर पोस्टर कर दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि जे रहे हैं.
Thank you for making my childhood awesome sir.
— ಹೆಸರಲ್ಲೇನಿದೆ ಬಿಡಿ (@Naneyidupakka) April 14, 2025
Om Shanti 🙏#BankJanardhan pic.twitter.com/8ogY6tyrIP
One of the finest actor to grace our industry…..
— Gaurav Raj (@_Gaurav_Raj) April 14, 2025
His comedy timing and body language was so so good
Thank you for making my childhood awesome sir
Om shanthi #BankJanardhan #bankjanardhan #KFI pic.twitter.com/vehxrY9SGO
ये भी पढ़ें:-Watch: बेटे संग रैंप पर उतरी थीं सुनीता आहूजा, गोविंदा का नाम सुनते हीं झल्लाईं, वीडियो देख हैरान हुए लोग
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















