एक्सप्लोरर
Ankita lokhande ने शेयर किया ऐसा वीडियो, भड़के Sushant Singh Rajput के फैंस ने कर दी नफरत भरे कमेंट्स की बौछार
आज के वक्त में ज्यादातर सेलिब्रिटी सोशल मीडिया पर मौजूद हैं. ये माध्यम ना सिर्फ फैन्स और चाहने वालों से संवाद का एक बेहतर जरिया है बल्कि इसके जरिए फैन्स भी अपने चहेते सितारों की जिंदगी को बिना करीब जाए काफी करीब से देख पाते हैं. हालांकि इन दिनों सेलिब्रिटिज का सोशल मीडिया पर रहना कोई आसान काम नहीं है.

कई ऐसे मामले आए हैं जब फैनवॉर देखने को मिली है. सेलिब्रिटिज को कई बार फैन्स का गुस्सा और तीखी आलोचना भी झेलनी पड़ती है. ऐसी ही एक सेलिब्रिटी हैं अंकिता लोखंडे. पिछले काफी वक्त से इस टीवी एक्ट्रेस को कई बार सोशल मीडिया यूजर्स के गुस्से का सामना करना पड़ा है. इस सब के पीछे कारण हैं अंकिता के एक्स बॉयफ्रेंड रहे स्वर्गीय एक्टर सुशांत सिंह राजपूत. दरअसल एक बार फिर सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स ने अंकिता लोखंडे को जमकर बुरा भला कहा है.
सुशांत के फैन्स ने लगाई अंकिता को लताड़
दरअसल सुशांत के फैन्स को अंकिता लोखंडे के सोशल मीडिया अकाउंट पर उनकी हैप्पी वीडियोज को लेकर आपत्ति है. इस बार तो नफरत भरे कमेंट्स ने हद पार कर दी है. सुशांत के फैन्स ने उन्हें इंसाफ दिलाने की लड़ाई से पीछे हटने का आरोप लगाते हुए उन्हें अनफॉलो करने का फैसला करने की बात कह दी है. दरअसल अंकिता और सुशांत टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता के सेट्स पर मिले थे. इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को करीब 6 साल तक डेट किया था. हालांकि साल 2016 में दोनों ने इस रिश्ते को खत्म करते हुए अलग होने का फैसला किया था. हालांकि अलग होने के बावजूद दोनों एक दूसरे की काफी फिक्र करते थे. सुशांत की मौत के वक्त अंकिता भी टूट गई थीं.
View this post on Instagram
किसी ने दी गालियां तो किसी ने किया अनफॉलो फैन्स की नफरत भरी कमेंट्स का सिलसिला उस वक्त शुरू हुआ जब अंकिता ने 25 फरवरी को अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो रील शेयर की. जिसमें अंकिता गाती और डांस करती दिख रही हैं. वीडियो में व्हाइट ड्रेस में अंकिता काफी खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो के कैप्शन में अंकिता ने लिखा है कि इन्स्टाग्राम पर रील बनाना भी एक कला है. एक आर्ट है समझे अंकिता लोखंडे.
सोशल मीडिया पर लोगों ने नापसंद की अंकिता की वीडियो लेकिन अंकिता का ये डांस वीडियो फैन्स को आकर्षित करने के बजाय चुभ गया. सुशांत सिंह राजपूत के लाखों फैन्स ने इस वीडियो पर नफरत भरे कमेंट्स की बौछार कर दी. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब अंकिता फैन्स के निशाने पर आई हैं, हालांकि हर बार इस नफरत के पीछे की वजह सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स ही रहे हैं. इससे पहले भी वो अपने बॉयफ्रेंड विकी जैन के को लेकर फैन्स का गुस्सा झेल चुकी हैं.
ये भी पढ़ें-
ब्लैक साड़ी पहनकर 'गुड़ नाल इश्क मीठा' पर थिरकी मिथुन चक्रवर्ती की बहू, Video हुआ वायरल
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
हिमाचल प्रदेश
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL



























