Amitabh Bachchan ने दोस्त को दिया मज़ेदार जवाब, कहा- '12-15 घंटे काम करने के बाद सिर्फ इसके लिए मिलता है वक्त'
इन दिनों सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपने पॉपुलर रियेलिटी टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 12' (Kaun Banega Crorepati 12) को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं.

इन दिनों सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपने पॉपुलर रियेलिटी टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 12' (Kaun Banega Crorepati 12) को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. कोरोना की वजह से इस बार शो में ऑडियंस नहीं है लेकिन उसके बाद भी इस बार का सीजन दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. ये तो हम सभी जानते हैं कि अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के सबसे बिजी स्टार्स में से एक हैं. अब ऐसे में बिग बी के एक दोस्त ने ट्वीट करके उनसे शिकायत की है कि वो उन्हें नज़रअंदाज़ कर रहे हैं. दोस्त की इस शिकायत पर अमिताभ ने बड़ा ही मज़ेदार जवाब दिया है जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये तो हम सभी जानते हैं कि अमिताभ बच्चन हर दिन शूटिंग की वजह से काफी बिजी रहते हैं. ऐसे में उनके एक दोस्त ने बिग बी पर उन्हें इग्नोर करने करने का इल्ज़ाम लगा दिया. इसपर बिग बी ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए जवाब में लिखा- 'उन्होंने मुझसे कहा 'अमित जी you are ignoring me'!.मित्र हैं मेरे, सोचा उत्तर दे दूं - तो मैंने कहा- भैया, 12 - 15 घंटे काम करने के बाद, सिर्फ snoring का वक्त मिलता है, ignoring का नहीं'. अब अमिताभ बच्चन का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर फैंस को काफी पसंद आ रहा है. लोग लगातार इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
View this post on Instagram
अमिताभ बच्चन 'केबीसी' (KBC) के अलावा कई फिल्मों की शूटिंग में लगातार बिजी चल रहे हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए फैंस को बताया था कि उन्होंने एक दिन में 7 अलग-अलग फिल्मों की शूटिंग की थी. इस उम्र में अपने काम के लिए इतना पेशन बिग बी को और खास बनाता है.
Source: IOCL



























