53 की उम्र साउथ एक्टर फिश वेंकट ने दुनिया का कहा अलविदा, फेल हुई किडनी
Fish Venkat Death: साउथ सिनेमा के एक्टर फिश वेंकट का निधन हो गया है. एक्टर ने महज 53 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. एक्टर काफी वक्त से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे.

साउथ सिनेमा से एक और बुरी खबर सामने आई है. कोटा श्रीनिवास राव के बाद अब दिग्गज एक्टर और कॉमेडियन फिश वेंकट ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. एक्टर का महज 53 साल की उम्र में निधन हो गया है. खबरों के अनुसार वो हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती थे. जहां किडनी फेल होने की वजह से उनकी मौत हो गई.
किस बीमारी से जूझ रहे थे फिश वेंकट?
फिश वेंकट पिछले कई महीनों से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे. लेकिन कुछ दिन पहले उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया. अस्पातल में कुछ दिन उनका इलाज भी चला. लेकिन डॉक्टर्स उन्हें बचा नहीं पाए और एक्टर का 53 साल की उम्र में निधन हो गया.
View this post on Instagram
एक्टर का होना था किडनी ट्रांसप्लांट
वहीं जब फिश वेंकट को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था तो उनकी फैमिली ने वित्तीय सहायता के लिए आवेदन भी दिया था. एक्टर की हेल्थ अपडेट देते हुए उनकी बेटी ने कहा था कि, ‘पापा ठीक नहीं हैं उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट कराने की जरूरत है, जिसमें 50 लाख रुपये का खर्च आएगा. फिलहाल वो आईसीयू में भर्ती है.’
प्रभास ने की थी फिश वेंकट के इलाज में मदद?
फिश वेंकट की बेटी ने वन इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि, हमारी मदद के लिए प्रभास के असिस्टेंट ने हमसे संपर्क किया था. उन्होंने हमें पैसों की मदद का वादा भी किया था. लेकिन फिर एक टीवी से बात करते हुए एक्टर के करीबी ने बताया था कि, प्रभास की तरफ से उन्हें जो फोन आया था वो एकदम कॉल फर्जी था. उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है. ना ही हमें किसी से कोई सहायता मिली है.‘
View this post on Instagram
किस फिल्म से शुरू किया फिश ने एक्टिंग करियर?
फिश वेंकट ने साल 2000 की फिल्म ‘सम्मक्का सारक्का’ से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था. इसके बाद वो कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आए. जिसमें उन्होंने कभी विलेन तो कभी कॉमेडियन बनकर लोगों का खूब दिल जीता था. एक्टर को आखिरी बार साल 2025 की रिलीज हुई फिल्म ‘कॉफी विद अ किलर‘ में देखा गया था.
ये भी पढ़ें -
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















