NCP चीफ शरद पवार से एक्टर सोनू सूद ने की मुलाकात, BMC ने भेजा था अवैध निर्माण का नोटिस
इस मीटिंग को बीएमसी से मिले नोटिस को जोड़कर देखा जा रहा है. बीएमसी ने आरोप लगाया है कि सोनू सूद ने बिना अनुमति के 6 मंजिल आवासीय इमारत को कथित रूप से होटल में बदल दिया.

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने आज मुंबई में एनसीपी चीफ शरद पवार से मुलाकात की है. ये मुलाकात आज शरद पवार के घर पर ही हुई है. सोनू सूद की इस मीटिंग को बीएमस के उस नोटिस से जोड़कर देखा जा रहा है जिसमें एक्टर के खिलाफ अवैध निर्माण का मामला दर्ज हुआ है.
इस मुलाकात की तस्वीरें भी सामने आई हैं.

क्या है बीएमसी का पूरा मामला-
बीएमसी ने आरोप लगाया है कि सोनू सूद ने बिना अनुमति के 6 मंजिल आवासीय इमारत को कथित रूप से होटल में बदल दिया. इसी मामले को लेकर बीएमसी ने 7 जनवरी को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
हाईकोर्ट पहुंचे थे सोनू सूद
इसके बाद सोनू सूद मामले को लेकर हाईकोर्ट पहुंचे थे . बॉम्बे हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए 13 जनवरी तक एक्टर की इमारत पर बीएमसी द्वारा किसी तरह की कार्रवाई पर रोक लगा दी है.
BMC ने हलफनामे में सूद को बताया 'आदतन अपराधी'
बीएमसी ने पिछले साल अक्टूबर में सोनू सूद को नोटिस जारी किया था. उस नोटिस को सोनू सूद ने दिसंबर 2020 में दिवानी अदालत में चुनौती दी, लेकिन कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी. इसके बाद उन्होंने बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया. हाई कोर्ट ने बीएमसी को इस मामले में हलफनामा दाखिल करने के लिए कहा था. बीएमसी ने मंगलवार को बॉम्बे हाई कोर्ट में मंगलवार को दाखिल हलफनामे में कहा है कि बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद 'आदतन अपराधी' हैं.
इस मामले की बॉम्बे हाईकोर्ट में आज फिर सुनवाई होगी.
यह भी पढ़ें- Kaun Banega Crorepati 12 में कंटेस्टेंट अफसीन नाज ने 50 लाख के सवाल पर छोड़ा शो, ये था सवाल मां बनीं अनुष्का शर्मा, बधाई देने के चक्कर में विराट कोहली के भाई ने की बड़ी गलती, अब दी है सफाई गर्लफ्रेंड नताशा से इस दिन शादी करेंगे वरुण धवन, फंक्शन में शरीक होंगे 200 मेहमान सिंगर Renu Sharma ने उद्धव ठाकरे के मंत्री मुंडे पर रेप और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया, केस दर्जटॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



























