Sonu Sood ने कराया था Kapil Sharma का 15 किलो वजन कम, एक्टर ने इस शो में किया खुलासा
कपिल शर्मा के शो पर हर व्यक्ति अपने से जुड़े कई राज खोलते हुए नज़र आता है. इंटरनेट पर कपिल शर्मा से जुड़ा एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें कपिल सोनू सूद के बारे में एक खास बात बताते हुए दिखाई दे रहे हैं.

टीवी कॉमेडी शो द कपलि शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) भले ही आज टीवी पर प्रसारित न हो रहा हो लेकिन इस शो के फैन और लोग इंटरनेट पर पुराने शो को देखकर अपना मनोरंजन कर रहे है. इसी बीच इंटरनेट पर कपिल शर्मा के शो की एक क्लिप जमकर वायरल हो रही है जिसमें कपिल सोनू सूद के बारे में ये बताते हुए दिखाई दिए कि इस एक्टर ने ही मुझे वजह कम करने के लिए प्रेरित किया था.
कपिल ने बातों-बातों में बताया कि, ‘लॉकडाउन में दो तरह के लोग सामने आएंगे या तो लोग पूरे कंप्लीट फिट या तो बहुत ही मोटे. वहीं तीसरे तरह के भी लोग भी है जिन्होंने पहले दो महीने खाया उसके बाद वापस से पेट अंदर भी किया.’ जिसके बाद सोनू ये कहते दिखाई दिए कि, ‘हम दोनों के कॉमन ट्रेनर है योगेश वो हमेशा कपिल की वीडियो दिखाते हैं एक्सरसाइज करते हुए. कपिल रात को 12 बजे तक अपना वर्कआउट करते हैं. रात के 1 बजे दौड़ने जाते हैं. मैं ये बात पूरे देश के सामने कहना चाहता हूं कि आपको एक्सरसाइज करके उनती खुशी नहीं मिलती होगी जितनी मुझे मिलती है जब कपिल आप इतनी एक्सरसाइज करते हैं.’
View this post on Instagram
कपिल आगे कहते हैं कि, ‘मैंने अपनी पूरी लाइफ में दो बार वजन कम किया है. मुझे पहली बार सोनू सूद ने एक्सरसाइज और वजन कम करने के लिए प्ररित किया. सोनू भाई ने ही मुझे ट्रेनर दिया योगेश और उसको ये बोला योगेश तू मुझे मत एक्सरसाइज करा , कपिल को पहले ट्रेन करो. तो उस वक्त मैंने अपना 15 किलो वजन कम किया था और मैं बहुत पतला हो गया था. मुझे बहुत अच्छा फील हुआ था. सोनू बहुत अच्छे काम करते हैं.’
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



























