Saif Ali Khan ने Amrita Singh से तलाक की बात अपने बच्चों को ऐसे बताई थी, जानिए क्या कहा था
सैफ अली खान ने अमृता सिंह से अपने तलाक के बारे में एक शो में खुलकर बात की थी. उन्होंने यह भी बताया कि तलाक ने बच्चों को कैसे प्रभावित किया था.

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने अपने बच्चों सारा अली खान, इब्राहिम अली खान और तैमूर के बारे में एक बार विस्तार से बात की थी. उन्होंने इस दौरान ये बताया था कि कैसे उन्होंने अमृता और अपने तलाक की बात बच्चों को बताई थी. सैफ ने कहा था कि वो तलाक की बात बताने में असहज महसूस कर रहे थे.

एक इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया कि उन्होंने अपने बच्चों को अमृता सिंह के साथ अलग होने की और बाद में तलाक की खबर कैसे दी. सैफ ने बताया था कि, ‘मैंने अपने बच्चों को कहा कि, यह दुनिया में सबसे बुरी चीज है. ऐसा कुछ है जो मुझे और मां को अलग कर रहा है. मुझे लगता है कि मैं इसके साथ सच में कभी ठीक नहीं पर पाऊंगा.''
सैफ अली खान ने आगे बताया था कि, ‘माता-पिता एक अजीब चीज है. आप वास्तव में उन्हें एक साथ देखते हैं और दो इकाइयों के रूप में भी कल्पना नहीं कर सकते हैं. आप उनके बारे में सोचना कभी भी बंद नहीं करते हैं. आपको नहीं लगता कि वास्तव में ऐसा हुआ.''
सैफ ने कहा,''मैंने बच्चों से कहा कि जिंदगी खूबसूरत है और इसे शिकायतों में गंवाने का कोई मतलब नहीं है. कई बार, माता-पिता का एक साथ ना होना भी सबके लिए सबसे अच्छी बात हो सकती है.''
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





























