गोली लगने के बाद जिंदगी और मौत से लड़ रहे एक्ट्रेस के पिता, कहा- 'बेहद नाजुक और इमोशनल हालत'
Actress Father Shot At Clinic: 'किस्मत' और 'बाजरे दा सिट्टा' फेम एक्ट्रेस तानिया के पिता की हालत नाजुक है. गोली लगने के बाद वे हॉस्पिटल में हैं. एक्ट्रेस की टीम ने सभी से अटकलों से बचने की अपील की है.

Actress Tania's Father Shot At Clinic: पंजाबी एक्ट्रेस तानिया इस समय बहुत मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. उनके पिता डॉक्टर अनिल जीत सिंह कंबोज को किसी ने गोली मार दी है. ऐसे में उनके पिता हॉस्पिटल में एडमिट हैं जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. तानिया की टीम ने एक्ट्रेस और उनकी फैमिली की तरफ से एक स्टेटमेंट जारी किया है और सभी से प्राइवेसी की रिस्पेक्ट करने की अपील की है.
पंजाब मेनिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक तानिया के पिता डॉ. अनिल जीत सिंह कंबोज को 4 जुलाई, 2025 को मोगा में उनके क्लिनिक में ही गोली मार दी गई. इसकी जानकारी एक चश्मदीद ने दी है. मरीज बनकर आए दो हमलावरों ने डॉ. अनिल को तब शूट कर दिया था जब वे उनका इलाज करने के लिए उनके नजदीक आए थे. जिसके बाद डॉ. अनिल को तुरंत एक निजी अस्पताल ले जाया गया.

'परिवार के लिए बेहद नाजुक और इमोशनल दौर...'
तानिया की इंस्टाग्राम स्टोरी पर किए गए एक पोस्ट में लिखा है- 'तानिया और उनकी फैमिली की तरफ से हम ये बताना चाहते हैं कि ये उनके और उनके परिवार के लिए बेहद नाजुक और इमोशनल दौर है. हम मीडिया से अपील करते हैं कि वे उनकी प्राइवेसी की रिस्पेक्ट करें और उन्हें इस दौरान समझने के लिए जरूरी समय दें. हम सभी से सेंसिटिव होने और हालत के बारे में अटकलें लगाने या कहानियां बनाने से बचने की रिक्वेस्ट करते हैं. आपकी समझदारी और सपोर्ट के लिए धन्यवाद.'

तानिया का फिल्मी करियर
पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस तानिया के करियर की बात करें तो उन्होंने फिल्म 'सन ऑफ मंजीत सिंह' से फिल्म डेब्यू किया था. वे एमी वर्क और सरगुन मेहता के साथ 'किस्मत' में भी नजर आईं. इसके अलावा तानिया ने 'गुड्डियां पटोले', 'रब्ब दा रेडियो 2', 'सूफना', 'बाजरे दा सिट्टा' और 'ओए मक्खन' जैसी फिल्मों में भी काम किया.
Source: IOCL






















