Vikram Box Office Collection: कमल हासन की 'विक्रम’ ने दूसरे वीकेंड की ताबड़तोड़ कमाई, रजनीकांत की इस फिल्म को पीछे छोड़ने को तैयार
Vikram Box Office Collection: सुपरस्टार कमल हासन स्टारर फिल्म 'विक्रम' ने दूसरे हफ्ते ताबड़तोड़ कमाई की है.

Vikram Box Office Collection: कमल हासन (Kamal Haasan) को यूं ही साउथ इंडस्ट्री का सुपरस्टार नहीं कहा जाता है. उनकी दमदार एक्टिंग और फैंस का उनके प्रति जुनून उनकी फिल्मों के हिट होने से साफ जाहिर होता है. एक्टर ने 5 साल के लंबे गैप के बाद फिर एक्टिंग शुरू की और ‘विक्रम’ (Vikram) के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने जाहिर कर दिया कि, 67 साल के कमल हासन का चार्म अभी खत्म नहीं हुआ है. विक्रम कॉलीवुड (Kollywood) के इतिहास में तीसरी सुपरहिट फिल्म है, लेकिन माना जा रहा है कि, ये जल्द ही कॉलीवुड यानी तमिल फिल्म इंडस्ट्री की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी.
3 जून 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई पैन इंडिया फिल्म ‘विक्रम’ अभी तक 210 करोड़ रुपये की कमाई कर चुका है. फिल्म ने दूसरे हफ्ते में वर्ल्ड वाइड 46 करोड़ रुपये कमाए हैं. कहा जा रहा है कि, ‘विक्रम’ रजनीकांत (Rajinikanth) की फिल्म ‘एंथिरन’ (Enthiran) का रिकॉर्ड तोड़ देगा, जो 218 करोड़ रुपये के साथ कॉलीवुड की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली है.
लेकिन, ये फिल्म रजनीकांत की ’2.0’ का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएगा, जिसने हिंदी और तमिल भाषा में 508 करोड़ रुपये कमाए थे. हालांकि, ‘विक्रम’ तमिल भाषा की सबसे बड़ी फिल्म ‘बिगिल’ (Bigil) का रिकॉर्ड तोड़ सकती है, जिसने 184 करोड़ रुपये की कमाई की थी. अभी इस फिल्म ने तमिल भाषा में 179 करोड़ रुपये की कमाई की है.
दूसरे वीकेंड में की ताबड़तोड़ कमाई
खैर, ये तो रहा ‘विक्रम’ का रिकॉर्ड तोड़ अपडेट. अब चलिए जानते हैं कि, आखिर इस फिल्म ने दूसरे वीकेंड में कितनी कमाई की. पहले हफ्ते में ‘विक्रम’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 164 करोड़ रुपये था. दूसरे शुक्रवार को इसने 11 करोड़ रुपये कमाए, शनिवार को इसका आंकड़ा बढ़कर 17 करोड़ रुपये हुए और रविवार को इसने 18 करोड़ रुपये कमाए. अब देखना होगा कि, इस फिल्म का आंकड़ा कहां तक जाता है.
यह भी पढ़ें
Alia Bhatt से शादी के बाद कुछ ऐसी हो गई Ranbir Kapoor की जिंदगी, एक्टर ने किया खुलासा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























