Randhir Kapoor की इस आदत से तंग आकर Babita ने छोड़ दिया था उनका साथ, सालों बाद भी रहती हैं अलग!
Randhir Kapoor Babita Love Story: कपिल शर्मा के शो में आए रणधीर ने एक बार बताया था कि वे और बबीता एक तरह से टाइम पास रिलेशन में थे.

Randhir Kapoor Babita Marriage: एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) के पेरेंट्स पिता रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) और मां बबीता (Babita) साथ नहीं रहते हैं लेकिन इन दोनों ने एक-दूसरे को तलाक भी नहीं दिया है. जी हां, आज हम आपकी रणधीर कपूर और बबीता के बारे में ही बताने जा रहे हैं और साथ ही यह भी बताएंगे कि करीना के पापा की वो कौन सी बुरी आदत थी जिसके चलते बबीता ने उनके साथ रहना ही छोड़ दिया था. हालांकि, इससे पहले हम आपको बताएंगे कि बबिता और रणधीर की मुलाकात कैसे हुई थी और बात शादी तक कैसे पहुंची थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन दोनों ने एक दूसरे को साल 1969 में आई फिल्म ‘संगम’ के सेट पर देखा था.
यहीं से इनके मेल-मुलाकातों का दौर चला और यह दोनों छुप-छुप कर एक-दूसरे से मिलने लगे. ख़बरों की मानें तो इस बात की जानकारी रणधीर के पिता राज कपूर साहब को भी थी. बताते हैं कि एक दिन राज कपूर साहब नें रणधीर से पूछ ही लिया , ‘शादी करने का इरादा है भी या नहीं, जब वो बूढ़ी हो जाएगी तब शादी करेगा क्या उससे’.

बहरहाल, कपिल शर्मा के शो में आए रणधीर ने एक बार बताया था कि वे और बबीता एक तरह से टाइम पास रिलेशन में थे. हालांकि, पेरेंट्स ने जब कहा तब इन्होंने 6 नवंबर, 1971 को शादी कर ली थी. इस शादी से इनके घर करिश्मा और करीना का जन्म हुआ था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 80 का दौर आते तक रणधीर की फ़िल्में चलना बंद हो गई थीं.

वहीं, रणधीर बहुत ज्यादा ड्रिंक करने लगे थे और रणधीर की इस आदत से परेशान होकर बबीता उन्हें छोड़, बच्चों को साथ लेकर दूसरे घर में शिफ्ट हो गई थीं और आज भी यह दोनों अलग ही रहते हैं. हालांकि, आज भी रणधीर और बबीता ने तलाक नहीं लिया है. इस बारे में बात करते हुए एक बार रणधीर ने कहा था, ‘ना मुझे और ना ही बबिता को दूसरी शादी करना है फिर तलाक क्यों देना’.
काफी उतार-चढ़ाव भरी है Zeenat Aman की लाइफ, पति की मौत के बाद ससुराल वालों ने किया था ऐसा सलूक!
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



























