Priyanka Chopra से फैन ने की शादी में नहीं बुलाने की शिकायत, एक्ट्रेस ने दिया मजेदार जवाब
फैन के इस सवाल का एक्ट्रेस ने मजेदार अंदाज में जवाब दिया. जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर फैन्स के साथ अपने विचार सोशल मीडिया पर खुलकर साझा करती रहती हैं. फैन्स को भी एक्ट्रेस का ये अलग अंदाज खूब पसंद है. एक्ट्रेस ने हाल ही में फैन्स से बातचीत करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया. शुक्रवार को ट्विटर पर अपने प्रशंसकों के लिए एक्ट्रेस ने 'आस्क मी एनीथिंग' सत्र आयोजित किया.
इस सेशन के दौरान एक फैन ने प्रियंका से सवाल पूछा कि आपने मुझे अपनी वेडिंग में क्यों इनवाइट नहीं किया, मैं जोधपुर के करीब था. फैन के इस सवाल का एक्ट्रेस ने मजेदार अंदाज में जवाब दिया. जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
प्रियंका ने जवाब दिया, 'मुझे खेद है संतोष पटनायक. मुझे लगता है कि मैं आपको नहीं जानती, इसलिए मैंने आपको नहीं बुलाया. इसके साथ एक्ट्रेस ने एक इमोजी भी शेयर किया. सत्र का समापन करते हुए प्रियंका ने लिखा, 'यह छोटा और मीठा था, सवालों और सभी प्यार के लिए धन्यवाद. मैं जल्द ही एक और #AskPCJ के लिए फिर से वापस आऊंगी. सभी सुरक्षित रहें!'
I’m sorry @santoshpatnaik I guess I don’t know you so that could have been a contributing factor. ???? https://t.co/NTaKEzIoFU
— PRIYANKA (@priyankachopra) March 26, 2021
प्रियंका वर्तमान में वेब सीरीज की शूटिंग में बिजी हैं, जिसमें रिचर्ड मैडेन भी हैं. प्रियंका की आखिरी बॉलीवुड फिल्म 'द स्काई पिंक है', जो शोनाली बोस के जरिए निर्देशित है, जिसमें उन्होंने फरहान अख्तर और जायरा वसीम के साथ अभिनय किया था. फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी.
प्रियंका ने हाल ही में एक भारतीय थीम रेस्तरां, न्यूयॉर्क शहर में ओपन किया है. प्रियंका ने इससे पहले कुछ तस्वीरें साझा की थीं, जिसमें वह अपने पति निक जोनास के साथ एक साथ पूजा करते हुए देखी गईं थीं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL




























