'लाइट की स्पीड से भी जल्दी मूव ऑन हो गए', आरजे महवश के लिए चहल का पोस्ट देख बोले फैंस
Yuzvendra Chahal Supports RJ Mahvash: युजवेंद्र चहल ने अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश के लिए एक पोस्ट शेयर किया है. इसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं.

Yuzvendra Chahal Supports RJ Mahvash: डांसर और एक्ट्रेस धनश्री से तलाक के बाद से क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के अफेयर की खबरें तेज हो गई हैं. चहल को अक्सर आरजे महवश के साथ स्पॉट किया जाता है और ऐसे में खबरें हैं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. इस बीच चहल ने अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश के लिए एक पोस्ट शेयर किया है.
दरअसल आरजे महवश की नई सीरीज 'प्यार, पैसा और प्रॉफिट' 7 मई से एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हो रही है. बतौर लीड एक्ट्रेस ये महवश की पहली सीरीज है. ऐसे में युजवेंद्र चहल ने उनकी सीरीज का पोस्टर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'बधाई हो आरजे महवश, तुम पर गर्व है.'

'भाई ने तो लाइट की स्पीड से भी जल्दी मूव ऑन कर लिया'
आरजे महवश चहल के इस पोस्ट से खुशी से फूले नहीं समा रही हैं. उन्होंने इस स्टोरी को री-शेयर भी किया है. वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर यूजर्स चहल को ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया- 'भाई ने तो लाइट की स्पीड से भी जल्दी मूव ऑन कर लिया.' एक दूसरे शख्स ने कमेंट किया- 'ये जरूर एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. धनश्री के साथ तलाक के पीछे की असली वजह यही हो सकती है.'


महवश भी कर चुकी हैं चहल को सपोर्ट
बता दें कि इससे पहले आरजे महवश भी कई बार युजवेंद्र चहल के लिए सपोर्ट करती नजर आई हैं. वे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के साथ-साथ स्टेडियम पहुंचकर भी चहल की हौसलाअफजाई करती दिखाई दे चुकी हैं. इन सबने दोनों की डेटिंग अफवाहों को हवा दे दी है.
'प्यार, पैसा और प्रॉफिट' के बारे में
आरजे महवश की हालिया रिलीज सीरीज 'प्यार, पैसा और प्रॉफिट' की बात करें तो ये 7 मई से एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हो रही है. सीरीज में महवश के साथ मिहीर आहूजा लीड रोल में नजर आए हैं.
Source: IOCL
























