धनश्री वर्मा के लिए तारीफ डे सेलिब्रेट करेंगे भोजपुरी स्टार पवन सिंह, बोले- 'बाहर जाकर एक दिन लगाएंगे कुर्सी'
Rise and Fall Review: रियलिटी शो राइज एंड फॉल में इस समय खूब मस्ती हो रही है. इस शो को ज्यादातर लोग भोजपुरी स्टार पवन सिंह के लिए ही देखते हैं. पवन सिंह रोज धनश्री के साथ फ्लर्ट करते हुए नजर आते हैं.

रियलिटी शो राइज एंड फॉल इस समय ओटीटी पर छाया हुआ है. शो का एपिसोड रोज दोपहर 12 बजे आता है. ज्यादातर लोग ये शो सिर्फ भोजपुरी स्टार पवन सिंह के लिए देखते हैं. पवन सिंह रोजाना युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ धनश्री वर्मा के साथ फ्लर्ट करते हुए नजर आते हैं. पवन सिंह का ये अंदाज उनके फैंस को खूब पसंद आता है. आज के एपिसोड में पवन सिंह धनश्री के लिए बाहर जाकर एक तारीफ डे सेलिब्रेट करने वाले हैं. जिसके बारे में उन्होंने सभी से राय ली.
पवन सिंह धनश्री, कीकू शारदा और अरबाज के साथ बैठकर बात करते हुए नजर आए. पवन सिंह कहते हैं-'हंसी तीन तरह की होती है. एक जो थोड़ा सा हंसता है उसकी ब्यूटी दूसरा मुंह बंद करके दिल ही दिल में हंसते हैं उसकी ब्यूटी और तीसरा जो खुलकर हंसते हैं उसकी अलग ब्यूटी होती है. उसके बाद अरबाज पवन सिंह से पूछते हैं जो धना हंस रही हैं ये कौन-सी हंसी है. इस पर पवन सिंह कहते हैं इसे क्यूट ब्यूटी बोलेंगे, प्यारी सी.'
पवन सिंह सेलिब्रेट करेंगे धनश्री की तारीफ का दिन
पवन सिंह कहते हैं- 'धना का नाक बहुत अच्छा है. एकदम चुरी के जैसा. इस पर धना कहती हैं मेरा नाक शार्प है. पवन सिंह फिर कहते हैं- एक दिन हम सब ऐसा करते हैं कि एक कुर्सी या ऐसा ही सोफा लगाते हैं बाहर. उस पर इन्हें बिठाते हैं और नीचे हम लोग बैठेंगे और हर कोई इनको देखकर बस इनकी तारीफ करेगा. उसके बाद धनश्री कहती हैं आप मेरी तारीफ कर देते हो मेरे लिए वो ही काफी है. थैंकयू.' पवन सिंह कहते हैं- 'एक डे वैसा भी होना चाहिए, एक दिन.'
बता दें पवन सिंह ने हाल ही में 'धनश्री वर्मा से साड़ी पहनने के लिए कहा था. उन्होंने कहा था कि जिस दिन आप साड़ी पहनेंगी उस दिन मैं कहीं भी हूं यहां आऊंगा.'
ये भी पढ़ें: 'कल्कि 2' से दीपिका पादुकोण को हटाए जाने की असली वजह ये है, पूरी कंट्रोवर्सी की टाइमलाइन जान लीजिए
Source: IOCL























