इस बड़ी 'डिमांड' की वजह से Kalki 2898 AD के सीक्वल से हटाईं गईं Deepika Padukone
Kalki 2898 Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण को स्पिरिट से निकाले जाने के बाद एक और बड़ा झटका लगा है. दरअसल उन्हें कल्कि 2898 एडी के सीक्वल से भी बाहर कर दिया गया है. इसकी वजह भी सामने आ गई है.

निर्देशक नाग अश्विन की मैग्नम ऑप्स 'कल्कि 2898 एडी' में दीपिका पादुकोण ने SUM-80 का किरदार निभाया था. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी और फैंस इसके सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं. इन सबके बीच बड़ी खबर ये है कि दीपिका पादुकोण को इसकी सीक्वल से हटा दिया गया है. वहीं इसकी असल वजह का भी खुलासा हो गया है. जिसके मुताबिक मेकर्स दीपिका पादुकोण के कमिटमेंट को लेकर श्योर नहीं हैं.
दीपिका को क्लिक के सीक्वल से हटाने की ये है असल वजह
बता दें कि दीपिका पादुकोण को 'कल्कि 2898 एडी' की सीक्वल से हटाए जाने की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है. प्रोडक्शन हाउस वैजयंती मूवीज़ ने इस इसे लेकर एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी की है और लिखा है, "आधिकारिक तौर पर यह घोषणा की जाती है कि दीपिका पादुकोण कल्कि 2898 एडी के अपकमिंग सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी. काफी सोच-विचार के बाद हमने अलग होने का फैसला किया है. पहली फिल्म बनाने के लंबे सफर के बावजूद, हम पार्टनरशिप नहीं कर पाए."
दिलचस्प बात ये है कि इस स्टेटमेंट में कमिटमेट पर जोर किया गया. स्टेटमेंट में आगे लिखा गया है, “कल्कि 2898 एडी जैसी फिल्म उस कमिटमेंट और उससे भी कहीं ज्यादा की हकदार है. हम उनके भविष्य के काम के लिए शुभकामनाएं देते हैं."
This is to officially announce that @deepikapadukone will not be a part of the upcoming sequel of #Kalki2898AD.
— Vyjayanthi Movies (@VyjayanthiFilms) September 18, 2025
After careful consideration, We have decided to part ways. Despite the long journey of making the first film, we were unable to find a partnership.
And a film like…
यानी साफ है कि मेकर्स को फिल्म के लिए दीपिका के कमिटमेंट को लेकर संदेह है. इसी वजह से उन्हें पहले ही फिल्म से बाहर कर दिया गया है.
दीपिका पादुकोण के नखरों से तंग हो गए थे मेकर्स?
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स के सूत्रों से जानकारी मिली है कि, “एक्ट्रेस को ज्यादा घंटों की शिफ्ट के बदले में मेकर्स कई सुविधाएं देनें को तैयार थे. वे उन्हें लग्जरी वैनिटी दे रहे थे ताकी काम के बाद दीपिका आराम से रिलैक्स हो सके. दीपिका से फीस को लेकर भी बातचीत की गई थी. दरअसल प्रभास ने भी फीस बढ़ाने की कोई डिमांड नहीं की थी. लेकिन दीपिका और उनकी टीम ने किसी भी चीज़ में बदलाव करने से इनकार कर दिया."
इतना ही नहीं दीपिका की टीम की डिमांड्स कभी खत्म नहीं होती थीं, रिपोर्ट के मुताबिक सूत्र ने आगे बताया, "दीपिका की 25 लोगों की टीम है जो उनके साथ सेट पर मौजूद रहती है. उन्होंने अपनी टीम के लिए शूटिंग के दौरान फाइव स्टार रेजिडेंस और खाने-पीने का खर्च उठाने की भी डिमांड की थी. निर्माता फीस के अलावा किसी कलाकार के रहने और खाने का खर्च क्यों उठाएं?”
8 घंटे की शिफ्ट डिमांड दीपिका के लिए बनी मुसीबत
इससे पहले दीपिका पादुकोण को एनिमल निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने प्रभास स्टारर फिल्म स्पिरिट से निकाल दिया था. इसे लेकर कहा था कि दीपिका ने कई ऐसी डिमांड रखी थी जो मेकर्स को पसंद नहीं आई थी. इनमें से एक 8 घंटे की शिफ्ट की भी मांग थी.
संदीप रेड्डी वांगा ने कहा था कि दीपिका ने अनप्रोफेशनल डिमांड की थी. ऐसे में एक्ट्रेस के नखरे उठाने से बेहतर उन्हें फिल्म से ही आउट कर दिया था.
वहीं कुछ टाइम पहले खबरें थीं कि दीपिका ने कल्कि के मेकर्स से भी कुछ ऐसी ही डिमांड रखी थी. इसमें कितना सच है ये तो नहीं पता लेकिन इस फिल्म से भी एक्ट्रेस को हाथ धोना पड़ गया है.
दीपिका की 8 घंटे की शिफ्ट डिमांड पर फराह ने ली थी चुटकी
वहीं दीपिका पादुकोण की 8 घंटे की शिफ्ट डिमांड को कई सितारों का सपोर्ट मिला था. अनुराग कश्यप, विक्रांत मैसी, अजय देवगन और काजोल सहित कई स्टार्स ने इस डिमांड को जायज ठहराया था. हालांकि फराह खान ने इसे अनुचित बताया था , उन्होंने राधिका मदान के साथ यूट्यूब चैनल पर एक चिट चैट सेशन के दौरान उनकी शिफ्ट को लेकर बात की थी. इस पर राधिका ने 40 से 45 घंटे काम करने की बात कही थी. ऐसे में फराह ने 8 घंटे की शिफ्ट पर चुटकी लेते हुए कहा था ऐसे ही तो तपकर सोना बनता है.
ये भी पढ़ें-निया शर्मा के पूल साइड बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें, दुबई में ग्लैमरस अंदाज में किया एंजॉय
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























