इस हफ्ते OTT पर मिलेगा फुल एंटरटेनमेंट, रिलीज हो रही 'वेडनेसडे 2' से 'सलाकार' तक कई शानदार सीरीज, जानें- कहां देखें
OTT Release This Week: इस हफ्ते भी ओटीटी पर एंटरटेनमेंट की फुल डोज मिलने वाली है. दरअसल कई नई फिल्में और सीरीज तमाम प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे रही हैं. यहां लिस्ट चेक कर सकते हैं.

हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी ओटीटी लवर्स के लिए बहुत कुछ नया आने वाला है. दरअसल इस वीक ओटीटी के तमाम प्लेटफॉर्म पर कई तरह के शानदार कंटेंट की फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं जो आपको एंटरटेनमेंट की फुल डोज देंगी. चलिए यहां जानते हैं कौन सी नई फिल्म और सीरीज ओटीटी के किस प्लेटफॉर्म पर कब रिलीज हो रही है. ट
वेडनेसडे 2
टिम बर्टन की पॉपुलर डार्क कॉमेडी वेब सीरीज़, वेडनेसडे, अपने दूसरे सीज़न के साथ वापसी कर रही है. नेवरमोर एकेडमी के गॉथिक हॉल में सेट, यह शो एडम्स फैमिली की कहानी है. निर्माताओं ने कहा कि इस सीज़न में वेडनेसडे पहली बार अपनी मर्ज़ी से स्कूल लौटी है, लेकिन जैसे ही वह वापस आती है, उसके साथ कुछ भी ऐसा नहीं होता जिसकी उसे उम्मीद थी. ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर 6 अगस्त 2025 को रिलीज. इसे दो पार्ट्स में रिलीज किया जाएगा. पहले चार एपिसोड अगस्त में और दूसरा भाग 3 सितंबर को आएगा.
सलाकार
सलाकार अधीर नाम के एक सीक्रेट स्पाई की लाइफ के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसने एक बार पाकिस्तान की परमाणु महत्वाकांक्षाओं को फेल कर दिया था, लेकिन दशकों बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में उसे उस मिशन के बुरे अंजाम का सामना करना पड़ा था. सीरीज में नवीन कस्तूरिया, मौनी रॉय, मुकेश ऋषि, सूर्या शर्मा, अश्वथ भट्ट, सिद्धार्थ भारद्वाज, पूर्णेंदु भट्टाचार्य, जान्हवी हरदास ने अहम रोल प्ले किया है. ये ओटीटी के प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर 8 अगस्त को रिलीज होगी.
अरबिया कदली
अरबिया कदली एक एंटरटेनिंग वेब सीरीज़ है. ये राइवल गांवों के मछुआरों की मुश्किल जर्नी पर बेस्ड जो अनजाने में अंतर्राष्ट्रीय सीमाएं पार कर जाते हैं और विदेशी धरती पर कैद होने पर एक-दूसरे पर निर्भर होने को मजबूर हो जाते हैं. सीरीज में सत्य देव, आनंदी, नासर, रघु बाबू, दलीप ताहिल, पूनम बाजवा, प्रभावती ने अहम रोल प्ले किया है. ये ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 8 अगस्त 2025 को रिलीज होगी.
मायासभा
पॉलिटिकल ड्रामा वेब सीरीज़, मायासभा क्षेत्रीय राजनीति के बैकग्राउंड पर बेस्ड है.इस वेब सीरीज़ से अभिनेत्री दिव्या दत्ता भी तेलुगु में डेब्यू कर रही हैं. सीरीज में दिव्या दत्ता के अलावा साई कुमार, श्रीकांत अयंगर, नासर, तान्या रविचंद्रन, रवींद्र विजय और शत्रु ने अहम रोल प्ले किया है. इसे ओटटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर 7 अगस्त से देखा जा सकता है. ओरिजनली तेलुगु भाषी ये सीरीज हिंदी, कन्नड़, तमिल और मलयालम में डब वर्जन मे देखी जा सकेगी.
स्टोलन- हीस्ट ऑफ द सेंचुरी
यह ज़बरदस्त डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म एक सच्ची घटना पर आधारित अपराध कथा है. यह दुनिया की सबसे बड़ी हीरा चोरी की कहानी है. इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 8 अगस्त से देखा जा सकेगा.
लव हर्ट्स
"एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स" के ऑस्कर विजेता स्टार, के हुई क्वान अब लव हर्ट्स में नजर आएंगे. इसमें उन्होंने एक रियल एस्टेट एजेंट की भूमिका प्ले किया है जिसके पास एक गहरा राज़ है जिसे वह पीछे छोड़ना चाहता है. हालांकि, जब उसका एक पुराना साथी एक अशुभ संदेश लेकर फिर से सामने आता है, तो रियल एस्टेट एजेंट को उस ज़िंदगी में वापस खींच लिया जाता है जिसे उसने पीछे छोड़ दिया था. इसमे के हुई क्वान, एरियाना डेबोस, डैनियल वू, सीन एस्टिन, मुस्तफा शाकिर, लियो टिप्टन, राइस डार्बी, मार्शॉन लिंच, आंद्रे एरिक्सन जैसे कलाकार हैं. इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म जियो हॉटस्टार पर 7 अगस्त 2025 से देखा जा सकेगा.
ये भी पढ़ें:-निक जोनास vs राघव चड्ढा: कौन है चोपड़ा परिवार का सबसे अमीर दामाद?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















