रणवीर इलाहाबादिया पर फूटा महाभारत फेम एक्टर का गुस्सा, दी धमकी, बोले- सिक्योरिटी भी बचा नहीं पाएगी
Ranveer Allahbadia Controversy: महाभारत एक्टर सौरव गुर्जर ने रणवीर इलाहाबादिया पर रिएक्ट किया है. उन्होंने रणवीर पर गुस्सा जाहिर किया है.

Ranveer Allahbadia Controversy: यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं. वो विवादों में घिरे हैं. उन्होंने समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में पेरेंट्स को लेकर अश्लील कमेंट किया था. हर कोई उनकी आलोचना कर रहा. मुकेश खन्ना से लेकर अन्नु कपूर ने गुस्सा जाहिर किया था. अब महाभारत फेम सौरव गुर्जर ने इस मामले पर रिएक्ट किया है. उन्होंने रणवीर पर गुस्सा जाहिर किया है. सौरव बहुत ज्यादा गुस्से में नजर आए.
सौरव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने कहा, 'रणवीर इलाहाबादिया बहुत पॉपुलर है. बहुत लोगों का पॉडकास्ट करता है. मैंने भी इसके पॉडकास्ट देखे हैं. लेकिन जिस प्रकार के शब्दों का प्रयोग इसने अभी शो में किया है वो माफी के काबिल नहीं है. अगर आज हमने इस बात पर एक्शन नहीं लिया तो आज ये फिर इसके बाद दूसरे,तीसरे चौथे लोग इसी प्रकार के लोग गंदे शब्दों का प्रयोग करेंगे.'
😡😡😡 रणवीर इलाहाबादिया@BeerBicepsGuy
— Saurav Gurjar (@Thesauravgurjar) February 11, 2025
इसके ख़िलाफ़ सबको मिलकर आवाज उठानी ही होगी। @Dev_Fadnavis @mieknathshinde @DGPMaharashtra @CPMumbaiPolice @AmitShah @PMOIndia @narendramodi pic.twitter.com/X8k6WE4GTi
आगे उन्होंने कहा, 'अगर हमें अपनी अगली जेनरेशन को बचाना है. अगर हमें अपने धर्म, सिस्टम और लोगों को बचाना है तो ऐसे लोगों पर कार्रवाई करनी ही होगी. जिससे आगे कोई भी ऐसा करने का सोचे नहीं. फ्रीडम ऑफ स्पीच का मतलब ये नहीं कि आप कुछ भी बकवास करते जाओ. मेरा निवेदन है महाराष्ट्र सरकार से, हर एक उस इंसान से जिसने ये सुना है कि इसने कितने गंदे शब्दों का प्रयो किया. इतना बेशर्म आदमी अपने मां-बाप से नजरें कैसे मिलाएगा. मुझे इतना गुस्सा है न कि मैं बता दूं वैसे तो मैं इस प्रकार के शब्दों का प्रयोग नहीं करता लेकिन कहीं भी अगर मेरी मुलाकात इससे हो गई न तो इसको न तो इसकी सिक्योरिटी बचा पाएगी और न कोई दुनिया की ताकत. बेशर्म आदमी, थोड़ी सी शर्म कर. एक्शन हमें लेना होगा, चाहे ये माफी मांगे. इसे सजा दिलाने के लिए आवाज उठाएं.'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















