‘इंडियन 2’ ओटीटी पर रिलीज होते ही ऑनलाइन लीक हुई, HD में फ्री में डाउनलोड कर रहे लोग
Indian 2 Movie Leaked Online: कमल हासन की फिल्म इंडियन 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है. लेकिन ओटीटी पर आने के कुछ देर बाद ही फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है.

Indian 2 Movie Leaked Online: कमल हासन की फिल्म इंडियन 2 कुछ वक्त पहले थिएटर्स में रिलीज हुई थी. रिलीज के पहले मेकर्स को इस फिल्म को लेकर बहुत सारी उम्मीदें थीं. लेकिन मेकर्स की सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया, क्योंकि फिल्म थिएटर्स में फ्लॉप हो गई. इसके बाद मेकर्स ने इसे ओटीटी पर रिलीज करने का सोचा. ओटीटी पर फिल्म रिलीज होने के बाद अब यहां से भी मेकर्स के लिए बुरी खबर आ रही है. खबर है कि इंडियन 2 ओटीटी पर आते ही रिलीज हो गई है.
ओटीटी पर लीक हुई इंडियन 2
एस शंकर द्वारा निर्देशित और बी जयमोहन, काबिलन वैरामुथु और लक्ष्मी सरवण कुमार द्वारा सह-लिखित ‘इंडियन 2’ 12 जुलाई को ‘इंडियन 2: जीरो टॉलरेंस’ टाइटल के तहत सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है. इंडियन 2 साल 1996 में आई इंडियन का सीक्वल है जो कि 9 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगा.
View this post on Instagram
ऑनलाइन लीक हुई इंडियन 2
दुर्भाग्य से यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के कुछ ही घंटों के अंदर ही फिल्म ‘इंडियन 2’ पायरेसी का शिकार हो गई. शंकर द्वारा निर्देशित यह फिल्म पाइरेटेड वेबसाइटों के माध्यम से अवैध तरीके से पाइरेसी का शेयरिंग का शिकार हो गई है. फिल्म लीक होने के बाद ओटीटी पर ट्रेंड कर रही है, जिससे लोग इसे फ्री में डाउनलोड कर रहे हैं. कलेक्शन की बात करें तो 250 करोड़ रुपये के बजट में इस फिल्म ने दुनियाभर में 147 करोड़ की कमाई की थी.
कमल हासन वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो इंडियन 2 से पहले कमल हासन फिल्म कल्कि 2898 एडी में नजर आए थे. इसके बाद कमल हासन ठग लाइफ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का निर्देशन फिल्ममेकर मणिरत्नम कर रहे हैं. ठग लाइफ से कमल हासन का लुक भी सामने आ चुका है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. बता दे कि यह फिल्म इस साल के अंत तक थिएटर्स में रिलीज की जा सकती है.
यह भी पढ़ें: थिएटर्स के बाद ओटीटी पर कमाल दिखाने आई ‘चंदू चैंपियन’, मुफ्त में कब और कहां देख पाएंगे कार्तिक आर्यन की फिल्म?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















