Amol Parashar Viral Video: 'थ्रीसम' और न जाने क्या-क्या गंदी डिमांड कर रहे फैंस, परेशान एक्टर ने शेयर कर दिया वीडियो!
Gram Chikitsalay Actor Amol Parashar: ग्राम चिकित्सालय में डॉ. प्रभात बनकर सबके चहेते बन चुके अमोल पराशर ने एक वीडियो जारी कर अपनी परेशानी लोगों के साथ बांटी है. देखिए कैसे डिमांड की जा रही एक्टर से.

Gram Chikitsalay Actor Amol Parashar: टीवीएफ के 'ट्रिपलिंग' वाले चितवन तो याद ही होंगे? हाल-फिलहाल में फिर से सुर्खियों में हैं. उनकी दो वेब सीरीज कुछ दिन पहले ही रिलीज हुई हैं- जियोहॉटस्टार पर 'कुल' और प्राइम वीडियो पर 'ग्राम चिकित्सालय'. चितवन यानी अमोल पराशर के शो 'ग्राम चिकित्सालय' को लेकर तो चर्चाएं कुछ ज्यादा ही हैं.
शो में अमोल डॉक्टर बने हुए हैं और अब उनके लिए मुश्किल खड़ी हो चुकी है. दरअसल उनके कई फैंस उनसे सच में इलाज करवाना चाहते हैं! अब आप सोच रहे होंगे कि इलाज से डॉक्टर साहब को क्या परेशानी होगी, तो समझाते हैं कि आखिर अब डॉक्टर साहब परेशान इतने परेशान क्यों हो चुके हैं कि वीडियो जारी कर हाथ जोड़ रहे हैं.
क्या है मामला?
अमोल पराशर की अच्छी खासी फैन फॉलोविंग है और ये फैन फॉलोविंग उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर रही है. दरअसल कई फैंस ऑनलाइन आकर उनसे खुल्लमखुल्ला बड़ी अजीब-अबीज डिमांड्स रख रहे हैं.
इस बारे में अमोल ने अपने इंस्टा पर जाकर एक वीडियो शेयर करते हुए रिक्वेस्ट की है और कहा है, ''बेहद जरूरी सूचना, कृपया मुझे प्यास से भरे डीएम्स न करें यानी मैसेज न करें'.
वीडियो जारी कर क्या कहा अमोल पराशर ने?
थोड़ा सा झेंपते हुए अमोल ने वीडियो में कहा- 'हाय गाइज, 'स्पेशली गर्ल्स' मुझे पता है कि आप लोगों को मेरा काम बहुत पसंद आ रहा है और आप मुझे बहुत सारे कमेंट्स मुझे मैसेज में भेज रहे हैं. स्पेशली थर्स्टी वन्स'.
उनके वीडियो में कमेंट्स भी थोड़ी-थोड़ी देर में शो हो रहे थे. इन मैसेजेस और कमेंट्स को आप नीचे वीडियो में पढ़ सकते हैं. कुछ वीडियो कमेंट्स हम बता देते हैं.
एक फैन ने लिखा, 'मैं चितवन और डॉक्टर प्रभात के साथ थ्रीसम करना चाहता/चाहती हूं''. तो वहीं दूसरे ने लिखा, 'आप कब फ्री होंगे, मुझे आपके साथ डॉक्टर-डॉक्टर खेलना है.'
View this post on Instagram
अमोल ने कहा- मुझे अच्छा नहीं लग रहा
अमोल ने वीडियो में आगे ये भी रिक्वेस्ट की कि प्लीज ऐसे मैसेज उन्हें न करें, क्योंकि उन्हें न तो ये अच्छा लग रहा है और न ही उन्हें मजा आ रहा है. हालांकि, उनके इस वीडियो में सबसे पहला कमेंट प्राइम वीडियो की तरफ से किया जिसमें उनकी फिरकी लेते हुए लिखा गया था, 'इन सबको आपके इलाज की जरूरत है डॉक्टर प्रभात.'
कोंकणा सेन शर्मा ने किया रिएक्ट
उनके इस वीडियो में रूमर्ड गर्लफ्रेंड कोंकणा सेन शर्मा ने भी रिएक्ट करते हुए कई इमोजी बनाई हैं. इनमें वो अमोल पर प्यार बरसाती दिख रही हैं. इसके अलावा, कई और नेटिजंस ने इस वीडियो को लाइक किया है और भर-भरकर मजाकिया कमेंट्स भी किए हैं.

Source: IOCL























