रिया के इंटरव्यू पर सुशांत के भाई का आया बयान , कहा- जो इतना प्यार करेगा वो मुस्कुराएगा कैसे?
सुशांत के भाई नीरज ने कहा कि रिया के चैट से बहुत कुछ साफ हुआ है. वो कइपोचे फिल्म से ही सुशांत के साथ थीं और उन्होंने खुदकुशी के लिए अभिनेता को उकसाया होगा.

एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान रिया की कई दफे मुस्कुराती हुई नजर आईं हैं. अभिनेत्री की इस मुस्कुराहट पर सुशांत सिंह के परिवार में गुस्सा है. एबीपी न्यूज़ से खास बात चीत में भाई नीरज सिंह बबलू ने कहा, ''रिया की मुस्कुराते हुए इंटरव्यू ने उसके विषकन्या होने की बात साबित करती है. अब तो जेल जाना ही होगा.'' जानिए रिया के इंटरव्यू पर सुशांत के भाई ने क्या दिया रिएक्शन?
नीरज सिंह बबलू ने कहा, ''रिया का इंटरव्यू प्लाट किया गया था. सवाल जवाब एक व्यक्ति का ही, हमलोग मुस्कुरा नहीं रहे और वो मुस्कुरा कर जवाब दे रही है, विषकन्या गैंग से वो आती है, कुकर्म पर पर्दा डालने से वो बच नही सकती.''
एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान नीरज ने कहा, ''जब कोई विषकन्या किसी के पीछे पड़े तो कुछ भी संभव है, रिया के आने से ही परिवारिक दूरी बढ़ी है. सुशांत एक पारिवारिक लड़का था. क्या उसके मां से उसकी मुलाकात हुई थी, ये तमाम चीजे साजिश का हिस्सा हैं.''
सुशांत के भाई नीरज ने कहा कि रिया के चैट से बहुत कुछ साफ हुआ है. वो कइपोचे फिल्म से ही सुशांत के साथ थीं और उन्होंने खुदकुशी के लिए अभिनेता को उकसाया होगा. नीरज सिंह बबलू ने अपने बयान में कहा, ''रिया के चैट से स्पष्ट है कि वो नशा का लत लगाने का प्रयास कर रही थी.''
सुशांत के भाई ने माना है कि पिता के साथ सुशांत का रिश्ता बिल्कुल बेहतर था। नीरज ने कहा, ''पिछले साल ही सुशांत यहां आकर सभी से मिलकर गया, रिया चाहती थी कि ये मेरे गिरफ्त में रहे.''
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL




























