Video: मिमी की सक्सेस पर कृति सेनन ने दिया दिलचस्प रिएक्शन, शेयर की बेहद प्यारी कविता
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने अपनी फिल्म 'मिमी' की सक्सेस और सराहना के बाद एक कविता शेयर की है. ये कविता काफी गहरी और शांत भाव पैदा करती हैं. इस कविता को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सैनन की हाल ही में फिल्म 'मिमी' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. फिल्म उनके साथ पंकज त्रिपाठी लीड रोल में हैं. वह इसमें एक सरोगेट मदर का किरदार निभा रही हैं. फिल्म को काफी सराहा जा रहा है. इसके चलते अब कृति अपने किरदार मिमी के लिए डेडिकेटेड एक कविता शेयर की है.
ये कविता शांत और गहरी है, जो फैंस के दिलों को छू रही है. "मेरी मिमी तू उड़ना सीख जाएगी" टाइटल वाली इस कविता को फिल्म के कुछ बेहतरीन सीन के साथ शेयर किया है. जो कविता के बोल के साथ मेल खाते हैं. इसमें कृति के कई सीन हैं.
कृति सेनन इस कविता को शेयर करते हुए लिखा,"मैंने शूट पर कुछ शब्द मिमी से कहे थे या शायद अपने आपसे कहे थे." ये कविता कुछ इस तरह हैः
"कभी-कभी ना
तुझे मंजिल की तरफ चलना छोड़कर
बस गहरी सांस भरके कूद जाना चाहिए
डर लगेगा तुझे, अपने पंख फड़फड़ाएगी
तुझे लगेगा तू नहीं कर पायेगी
पर जब उड़ने के अलावा, कोई रास्ता नहीं होगा ना
मेरी मिमी तू उड़ना सीख जाएगी."
View this post on Instagram
फिल्म लीक होने की वजह से तय वक्त से पहले रिलीज
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म मिमी पर पाइरेसी की मार पड़ी थी और इसके HD वर्जन तक ऑनलाइन उपलब्ध हो गए थे. माना जा सकता है कि कि फिल्म के लीक होने पर इसके मेकर्स ने नहले पर दहला मारते हुए फिल्म को 30 जुलाई की जगह 26 जुलाई को ही रिलीज करना बेहतर समझा.
फिल्म में ये किरदार
बताते चलें कि फिल्म में पंकज त्रिपाठी और कृति सेनन के साथ ही सुप्रिया पाठक, मनोज पाहवा, साईं तमहनकर मौजूद हैं, फिल्म में सेरोगेसी के मुद्दे को कॉमिक ढंग से दिखाया है.
ये भी पढ़ें-
Most Watched: अमेजॉन प्राइम पर 2021 में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली हिंदी फिल्म बनी 'तूफान'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



























