कार्तिक आर्यन को अपने पहले विज्ञापन के लिए मिली थी इतनी रकम
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) को आज बॉलीवुड (Bollywood) में किसी पहचान की जरूरत नहीं है. खास तौर पर कार्तिक आर्यन को एक मोनोलॉग बॉय के रूप में जाना जाता है

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) को आज बॉलीवुड (Bollywood) में किसी पहचान की जरूरत नहीं है. खास तौर पर कार्तिक आर्यन को एक मोनोलॉग बॉय के रूप में जाना जाता है और ये नाम उन्हें उनकी फिल्म 'प्यार का पंचनामा' (Pyaar Ka Punchnama) के बाद मिला है. कार्तिक आर्यन को अपनी पहली एड फिल्म तब मिली थी जब वो कॉलेज में थे जिसके बाद कार्तिक ने अपने करियर में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

वैसे तो कार्तिक मुंबई में पढ़ाई करने और कॉलेज की डिग्री लेने के लिए आए थे, लेकिन यहां रहकर उनका असली मकसद तो हीरो बनने का था. आज भले ही कार्तिक आर्यन करोड़ों में खेलते हों लेकिन एक वक्त था जब वो भी हर मिडिल क्लॉस लड़के की ही तरह अपनी जिंदगी में संघर्ष कर रहे थे. हर माता-पिता की ही तरह कार्तिक के घरवाले भी उन्हें एक इंजीनियर या डॉक्टर बनाना चाहते थे. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.

जब कार्तिक बी.टेक की पढ़ाई करने के लिए मुंबई आए थे तब वो अपना खर्चा उठाने के लिए एक्टिंग करने लगे. उस वक्त उनके पास इतने पैसे नहीं थे कि वो महंगा पोर्टफोलियो करवा सकें. कार्तिक अक्सर फोन से ली गई तस्वीरों को ही ऑडिशन देने के वक्त इस्तेमाल किया करते थे. जब वो कॉलेज के सेकेंड इयर में थे तब उन्हें एक विज्ञापन में काम करने का मौका मिला. उस एड फिल्म के लिए कार्तिक को 13,000 रुपये का चेक मिला था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL




























