करण जौहर ने दिखाया अपनी सिंगिंग का हुनर, अक्षय कुमार के मुंह से निकला पानी का फुव्वारा, एक्टर बोले- कभी बुलाइए लाइव शो पर
'हुनरबाज' के सेट पर करण जौहर ने अपनी सिंगिंग का ऐसा टैलेंट दिखाया कि अक्षय कुमार के मुंह से पानी का फव्वारा निकल गया.

कलर्स टीवी के रियलिटी शो 'हुनरबाज' के लेटेस्ट एपिसोड में बच्चन पांडे की स्टारकास्ट स्पेशल गेस्ट के तौर पर पहुंचने वाली है. अक्षय कुमार और कृति सेनन हुनरबाज की टीम के साथ खूब मस्ती करते हुए दिखाई देने वाले हैं. हुनरबाज रियलिटी शो में करण जौहर, मिथुन चक्रवर्ती और परिणीति चोपड़ा जज की भूमिका में दिखाई देते हैं. हुनरबाज में भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया भी अक्सर अपनी कॉमेडी का तड़का लगाते हुए दिखते हैं, वैसा ही कुछ लेटेस्ट एपिसोड में भी देखने को मिलने वाला है.
कलर्स ने अपने सोशल मीडिया पर शो का नया प्रोमो रिलीज किया है. प्रोमो में मिथुन चक्रवर्ती फिल्ममेकर करण जौहर को श्री श्री खुद गुरू बताते हुए गाने की फरमाइश करते हैं. इसपर करण कहते हैं, यह मुझे इसलिए कह रहे हैं क्योंकि मैंने खुद सीखा है, मैंने ट्रेनिंग की है क्लासिकल म्यूजिक में. करण की इस बात को अक्षय कुमार और कृति सेनन मुस्कुराते हुए चेहरे से सुनते हुए दिख रहे हैं.
हुनरबाज के प्रोमो में करण जौहर कहते दिख रहे हैं, यह गॉडगिफ्ट है, आप कोई रिक्वेस्ट करें मुझे आपके लिए गाना अच्छा लगेगा. कृति सेनन इन आंखों की मस्ती गाने की फरमाइश करती हैं. तभी अक्षय कुमार पानी पी रहे होते हैं...भारती सिंह पीछे से बोलती हैं आ रहा है...सुर आ रहा है. करण जौहर जैसे ही इन आंखों की मस्ती गाना शुरू करते हैं अक्षय कुमार के मुंह से पानी का फव्वारा निकल पड़ता है.
View this post on Instagram
अक्षय कुमार के मुंह से पानी निकलने के बाद सभी लोग जोर से ठहाके लगाने लगते हैं. जैसे ही करण गाना बंद करते हैं, मिथुन चक्रवर्ती तभी अक्षय कुमार से पूछते हैं कैसा गाना लगा. अक्षय कुमार कहते हैं अच्छा था...तभी मिथुन कहते हैं नहीं नहीं सच बोल...अक्षय कुमार झल्लाते हुए कहते हैं...अरे मेरी तीन फिल्में उनके साथ हैं. अक्षय की इस बात को सुनने के बाद करण जौहर समेत सभी लोग हंसने लगते हैं. परिणीति चोपड़ा तभी बीच में कहती हैं ये नंबर वन बाथरूम सिंगर हैं. तभी अक्षय कुमार कहते हैं, करण जी कभी बुलाइए लाइव शो पर... फिल्ममेकर समेत सभी लोग जोर से हंसते हैं.
करण जौहर हुनरबाज के प्रोमो वीडियो में कहते हैं, मेरी तो इज्जत बढ़ेगी आप मेरे शॉवर में आएंगे तो...तभी अक्षय कुमार कहते हैं, कभी बुलाइए पूरा ऑडियंस आएगा. बच्चन पांडे की पूरी स्टार कास्ट जमकर हुनरबाज के सेट पर मस्ती और मजाक करती हुई लेटेस्ट एपिसोड में नजर आने वाली है.
श्वेता तिवारी के परफेक्ट फिगर पर फिदा हुईं बेटी पलक तिवारी, फोटो पर किया ये कमेंट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























